Also Read: झारखंड: पुलिस वाहन पर नक्सली हमला, चार जवान शहीद, हथियार लूटे, भाजपा नेता की गाड़ी पर भी फायरिंग
बताया जाता है कि चपरवार में स्थित प्लांट में भाकपा माओवादी के हथियार से लैस 10-15 सदस्य बोलेरो में सवार होकर पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 98) के बगल में स्थित सुल्तानी घाटी के बगल में चपरवार गांव में स्थित सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन के क्रशर प्लांट को निशाना बनाया. प्लांट में खड़ी 12 से 13 हाईवा, ट्रक, लोडर व उपकरणों में आग लगा दी.
नक्सलियों ने क्रशर प्लांट की मशीन को बम से विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया. क्रशर प्लांट में काम कर रहे लोगों ने बताया कि देर रात दो बोलेरो पर सवार होकर नक्सली संगठन के लोग आये और सभी कर्मचारियों को अपने कब्जे में करने के बाद तांडव मचाना शुरू कर दिया. वहां खड़े सभी वाहनों में एक-एक कर आग लगा दी. इसके बाद मशीन को बम से उड़ा दिया.
Also Read: पलामू में JJMP नक्सली इंदल पासवान गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
कामगारों ने बताया कि सभी नक्सलियों के पास अत्याधुनिक हथियार थे. जिस वक्त क्रशर प्लांट में नक्सली तांडव मचा रहे थे, उस वक्त काफी संख्या में उनके साथी प्लांट के बाहर भी मौजूद थे. ये लोग एनएच 98 की निगरानी कर रहे थे. देख रहे थे कि कहीं कोई आ तो नहीं रहा है.
क्रशर प्लांट पलामू जिला के नौडीहा बाजार के रामाशीष सिंह का बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही देर रात छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान तेज कर दिया गया है. शनिवार सुबह एसपी अजय लिंडा भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
Also Read: झारखंड में चार नक्सली गिरफ्तार, पलामू की पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान पकड़ा