Naxal Encounter: पलामू में नक्सली नेटवर्क पर करारा वार, पुलिस ने मुठभेड़ में माओवादी तुलसी भुइयां को किया ढेर

Naxal Encounter: लातेहार के बाद पलामू में पुलिस ने नक्सली नेटवर्क पर करार प्रहार किया है. सोमवार शाम को मुठभेड़ में माओवादी तुलसी भुइयां मार गिराया गया, जिसका शव आज पुलिस ने बरामद किया. दो अन्य नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है.

By Rupali Das | May 27, 2025 9:31 AM
an image

Naxal Encounter| पलामू, चंद्रशेखर सिंह: झारखंड में लातेहार के बाद सोमवार शाम से पलामू जिले के हुसैनाबाद क्षेत्र की महुडंड पंचायत के नैया जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सली तुलसी भुइयां को मार गिराया. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने तुलसी भुइयां के शव के साथ एसएलआर हथियार भी बरामद किया है. सोमवार की शाम करीब छह बजे से पलामू पुलिस और माओवादियों के बीच शुरू हुई थी. इसी मुठभेड़ में एक नक्सली तुलसी भुइयां को जवानों ने ढेर कर दिया. जबकि दो अन्य नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना है.

पुलिस चला रही सर्च अभियान

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ करीब 40 मिनट तक चली. इसके बाद पुलिस पिछले 14 घंटे से इलाके में सर्च अभियान चला रही है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को सूचना मिली थी कि माओवादी का इनामी नक्सली नितेश यादव और उसके दस्ते की टीम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. इस पर एक्शन लेते हुए एएसपी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के पुलिस बल सर्च अभियान में निकाला.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3 नक्सलियों को गोली लगी

इसी क्रम में महुडंड के नैया जंगल में पुलिस पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जबावी कारवाई में तीन नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है, जिसमें एक नक्सली तुलसी भुइयां का शव बरामद कर लिया गया है. हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के हैदर नगर और मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र सीताचुआं के इलाके में माओवादी कमांडर नितेश यादव के दस्ते के साथ मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान जारी है. अहले सुबह बारिश होने के कारण सर्च अभियान में पुलिस को परेशानी हुई.

इसे भी पढ़ें झारखंड में लातेहार के बाद पलामू में माओवादियों से मुठभेड़, 15 लाख के इनामी नीतीश यादव के दस्ते से एनकाउंटर

15 लाख के इनामी नक्सली को भी गोली लगी

इधर, पुलिस के जवानों ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर घायल नक्सलियों की खोज में लगी हुई है. मुठभेड़ में 15 लाख के इनामी नितेश यादव को भी गोली लगने की सूचना है. नितेश यादव झारखंड व बिहार पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है. फिलहाल, पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस दौरान लोहबंधा, चितामाटी, केमो, प्रतापपुर सहित कई जंगली इलाकों के घरों में सर्च अभियान के दौरान तलाशी ली गयी है.

इसे भी पढ़ें

Triple Murder in Ranchi: ट्रिपल मर्डर से दहल उठा मैक्लुस्कीगंज, बेरहम पिता ने ली पत्नी और दो मासूम बच्चों की जान

ACB की रडार पर विनय चौबे के रिश्तेदार समेत पांच, पूछताछ के लिए नोटिस जारी

Koderma News: कोसमाडी गांव में जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version