Jharkhand Naxal: रात के अंधेरे में लेवी लेने पहुंचा भाकपा माओवादी हथियार के साथ ऐसे हुआ अरेस्ट, उगला ये राज

Naxal News: भाकपा माओवादी उपेंद्र यादव को पलामू पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा. वह लेवी लेने के लिए ईंट भट्ठे के पास पहुंचा था. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई बीती रात को की गयी. आज बुधवार को हुसैनाबाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.

By Guru Swarup Mishra | May 7, 2025 6:10 PM
an image

Naxal News: हुसैनाबाद (पलामू), नौशाद-झारखंड की पलामू पुलिस को आज भाकपा माओवादी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. हुसैनाबाद पुलिस ने लेवी लेने पहुंचे भाकपा माओवादी उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि भाकपा माओवादी रीजनल कमांडर नितेश यादव के कहने पर वह लेवी लेने पहुंचा था.

पुलिस ने खदेड़ कर भाकपा माओवादी को पकड़ा-सोनू कुमार चौधरी


हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि बीती रात गुप्त सूचना मिली कि बसडीहा ईंट भट्ठा के पास एक शख्स लेवी लेने के लिए ईंट भट्ठा के पास पहुंचा है. इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गयी. अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस बलों के साथ उस स्थल पर पहुंचा तो देखा कि ईंट भट्ठे के समीप एक चबूतरे पास एक शख्स खड़ा था. जिसके दाहिने हाथ में प्लास्टर किया हुआ था. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. पुलिस के जवानों ने उसे भागने के क्रम में धर दबोचा.

ये भी पढ़ें: Mock Drill Today: रांची में मॉक ड्रिल से पहले पुलिस और अफसरों के साथ NCC कैडेट्स को DC और SSP ने क्या दिए निर्देश?

भाकपा माओवादी रीजनल कमांडर के कहने पर लेवी लेने आया-उपेद्र


पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम कुरदाग गांव निवासी उपेंद्र यादव बताया. तलाशी के क्रम में उसकी कमर से एक देसी कट्टा और पॉकेट से एक जिंदा कारतूस जिसमें 8 एमएम केएफ लिखा हुआ था. इसके साथ ही दो भाकपा माओवादियों का पर्चा और मोबाइल बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर नितेश यादव के कहने पर वह ईंट भट्ठे से लेवी लेने पहुंचा था.

ये भी पढ़ें: झारखंड में मौसम ने ली करवट, रांची में झमाझम बारिश, 3 घंटे के अंदर इन 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट

छापेमारी अभियान में ये थे शामिल


इस छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, एस आई बीरेंद्र मेहता, एएसआई उमेश कुमार बैठा, हवालदार नवकिशोर प्रधान, आरक्षी सुशील कुमार, विकास राम, अंजनी कुमार रजक, सुरेंद्र पाल, चौकीदार सैयद मोहम्मद हुसैन शामिल थे.

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: सियासी नेतृत्व और सेनाओं की बढ़ी प्रतिष्ठा, पाकिस्तान के लिए बड़ा सबक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले सरयू राय

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version