सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं नक्सली : आइजी
पलामू क्षेत्र के कई नक्सली पूर्व में सरेंडर कर चुके हैं.
By SATYAPRAKASH PATHAK | May 7, 2025 9:58 PM
मेदिनीनगर. पलामू क्षेत्र के कई नक्सली पूर्व में सरेंडर कर चुके हैं. शेष नक्सली मुख्य धारा में शामिल होना चाहते हैं. कई बड़े नक्सलियों के मुख्य धारा में शामिल होने की सूचना मिल रही है. ये बातें पलामू आइजी सुनील भास्कर ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हाल में जो नक्सली घटनाएं लातेहार में हुई थी. उसमें लातेहार पुलिस को सफलता मिली है. जिसमें पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से नक्सली पर्चा, 55 हजार नगद भी बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि वाहन जलाने की घटना नक्सलियों के हताशा का परिणाम है. नक्सलियों के द्वारा वाहन जलाना शॉफ्ट टारगेट है. वे अपनी उपस्थिति को दिखाने के लिए ऐसा काम करते हैं. नक्सलियों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस तेजी से कार्रवाई भी कर रही है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी प्रत्येक माह करेंगे बैठक
आइजी श्री भास्कर ने पलामू प्रमंडल के पलामू, गढ़वा व लातेहार के एसपी को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रत्येक माह बैठक करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि एसपी अपने जिले के निर्माण व विकास कार्य में लगी परियोजना के संवेदकों, पर्यवेक्षकों, ट्रांसपोर्टरों, डीओ होल्डर, भट्ठा व क्रशर संचालकों, चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक करेंगे. व्यवसाय व निर्माण कार्य में कार्यरत कर्मियों व कामगारों का चरित्र सत्यापन भी करेंगे. निर्माण स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए. एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी अपना मोबाइल नंबर निर्माण कार्य के संवेदकों व पर्यवेक्षकों के साथ साझा करेंगे. जिला व अनुमंडल स्तर पर एक नोडल पदाधिकारी रहेंगे. जो निर्माण कार्य व विकास कार्य में लगे लोगों के साथ संपर्क में रहेंगे. किसी प्रकार की सुरक्षा संबंधित आशंका से एसपी को अवगत करायेंगे, ताकि संबंधित जिले के एसपी सुरक्षा प्रदान करने की कार्रवाई सुनिश्चित कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .