सतबरवा. सदर प्रखंड के पोलपोल स्थित करगिल शहीद स्मारक पार्क में करगिल विजय दिवस पर रविवार को पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए करगिल शहीद युगंबर दीक्षित व शहीद हवलदार प्रबोध महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, शहीद युगंबर दीक्षित अमर रहे, शहीद प्रबोध महतो अमर रहे के नारे लगाये गये. मौके पर कर्नल संजय अखौरी ने कहा कि करगिल विजय दिवस भारतीय सेना के पराक्रम, शौर्य, राष्ट्र प्रेम व अटूट राष्ट्रभक्ति की गौरवमय अमर गाथा है. इसे युगों युगों तक देशवासियों के लिए याद रहेगा. करगिल शहीदों की पावन स्मृति में यह एक बहुत ही प्रशंसनीय तथा सम्मानजनक कदम है. जो शहीदों की याद को अमर करने के लिए किया गया. पूर्व सैनिक बृजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि कारगिल युद्ध में अपनी जान की कुर्बानी देने वाले वीर जवानों को याद करना हम सबों का परम कर्तव्य है. कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ शहीदों को याद दिलाना नहीं है, बल्कि प्रकृति को सुरक्षित रखने का भी एक महत्वपूर्ण संदेश है. पौधे लगाना हमारे पर्यावरण को सुधारने में मदद करता है.मौके पर प्रथम उपमहापौर मंगल सिंह, पूर्व सैनिक बृजेश कुमार शुक्ला, संजू शुक्ला, ओम पाल, बसंत पाल, पवन कुमार कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें