नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, मामला दर्ज

नावाजयपुर थाना की पुलिस ने धंगरडीहा गांव से नवविवाहिता 31 वर्षीय ऋषिका सिन्हा का शव बरामद किया है. घटना गुरुवार की रात्रि करीब 10:30 बजे की बतायी जा रही है.

By VIKASH NATH | May 23, 2025 10:15 PM
feature

पाटन. नावाजयपुर थाना की पुलिस ने धंगरडीहा गांव से नवविवाहिता 31 वर्षीय ऋषिका सिन्हा का शव बरामद किया है. घटना गुरुवार की रात्रि करीब 10:30 बजे की बतायी जा रही है. इसकी सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय घटना स्थल पहुंचे. पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने फंदे से मृतका का शव उतारा और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. मृतका के पिता महेंद्र प्रसाद ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. मृतका के पिता ने इस संबंध नावाजयपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है. बताया गया कि वह बिहार के पटना का रहने वाले है. अपनी लड़की ऋषिका की शादी 17 मई 2025 को नावाजयपुर थाना क्षेत्र के धांगरडीहा के अनुज सिन्हा के साथ धूमधाम से की थी. अपने सामर्थ के मुताबिक दहेज भी दिया था. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने 20 लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे. लड़की को प्रताड़ित भी कर रहे थे. शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि उनकी लड़की की मौत हो गयी. उन्हें आशंका है कि उनकी लड़की को ससुराल वालों ने दहेज के लिए ऋषिका सिन्हा की हत्या कर दी है. इधर पुलिस ने मृतका के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version