प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव निरस्त

नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रमुख सुनील कुमार पासवान के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव निरस्त हो गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 24, 2025 9:04 PM
an image

मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रमुख सुनील कुमार पासवान के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव निरस्त हो गया. पंचायत समिति के पीठासीन पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने बताया कि पर्याप्त संख्या बल नहीं होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव को निरस्त किया गया. अविश्वास प्रस्ताव में भाग लेने के लिए 20 पंचायत समिति सदस्य, तीन मनोनीत, स्थानीय विधायक व सांसद को नोटिस निर्गत किया गया था. अविश्वास प्रस्ताव को पारित कराने के लिए तीन-चौथाई संख्या बल जरूरी था. इसके लिए विपक्षी खेमे के लोग पर्याप्त संख्या बल भी नहीं जुटा पाये. जिसके कारण सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रस्ताव को खारिज कर दिया. प्रखंड प्रमुख के खिलाफ 16 सदस्यों ने कार्य में लापरवाही बरतने तथा समय पर बैठक नहीं करने व विकास योजनाओं के चयन में मनमानी का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया था. एसडीएम ने बताया कि निर्धारित समय के एक घंटे बाद भी विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में पर्याप्त संख्या बल नहीं जुटा पाने की वजह से प्रस्ताव को निरस्त किया गया है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा, संदीप पासवान, अजय पासवान, तारकेश्वर पासवान, अनिल पासवान, मुखिया गुड्डू पासवान, सोनामती देवी, आंती देवी, मुनिया देवी, राकेश चौधरी, ललन पासवान, सत्येंद्र पासवान, कृपाल सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version