स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़ हैं नर्सें : डॉ सागेन

सोमवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 12, 2025 9:42 PM
an image

मेदिनीनगर. सोमवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. इस अवसर पर स्त्री एवं प्रसूति विभाग ने मातृ व शिशु स्वास्थ्य यूनिट के प्रशाल में समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि गायनी विभागाध्यक्ष डॉ सागेन ने केक काटा और विश्व नर्स दिवस की शुभकामना दी. इसके बाद गायनी विभाग में कार्यरत नर्सों ने एक-दूसरे को केक खिला कर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामना दी. मुख्य अतिथि गायनी विभागाध्यक्ष डॉ सागेन ने विश्व नर्स दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती को विश्व नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है. नर्स नेतृत्व करने की आवाज, गुणवत्ता प्रदान करना और समानता सुनिश्चित करना इस वर्ष का थीम है. उन्होंने कहा कि आज का दिन नर्सिंग सेवा से जुड़े कर्मियों के लिए विशेष है, क्योंकि वे समर्पित होकर मरीजों की सेवा करती हैं और उसके स्वस्थ होने की कामना भी. नर्सें स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़ हैं. वे अपने समर्पण भाव व कर्तव्यनिष्ठा की बदौलत सेवा के क्षेत्र में एक अलग पहचान कायम करती हैं. एएनएम चंचला कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सभी चिकित्सकों, नर्सों व स्वास्थ्य कर्मियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि नर्सिंग सेवा से जुड़े कर्मी विपरीत परिस्थितियों व चुनौतियों का सामना करते हुए समाज की सेवा में सक्रिय रहती हैं. नर्सें पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन करते हुए मरीजों की सेवा करती हैं. आज का दिन नर्सिंग सेवा से जुड़े लोगों के लिए प्रेरणादायक व उत्साहवर्धक है. मौके पर डॉ लवली, डॉ अनन्या, डॉ शिव, एएनएम शीला कुमारी, नीलम बाखला, प्रतिमा कुमारी, इंदु कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रतिभा कुमारी, रानी, नेहा कुमारी, आंचल, अनुपा सहित कई नर्सें मौजूद थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version