नर्सिंग पेशा नहीं, मानवीय सेवा का माध्यम है : नीतेश

नौगढ़ा स्थित सत्य साईं नर्सिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर आयोजित नर्सेस सेवा सप्ताह का मंगलवार को समापन हुआ.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 13, 2025 10:15 PM
an image

विश्रामपुर. नौगढ़ा स्थित सत्य साईं नर्सिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर आयोजित नर्सेस सेवा सप्ताह का मंगलवार को समापन हुआ. सात मई से 12 मई तक चले नर्सेस सेवा सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके अलावा कई प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. इसमें इंस्टीट्यूट के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया. समापन के अवसर पर प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को इंस्टीट्यूट प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया. विजेताओं के बीच पुरस्कारों का वितरण इंस्टीट्यूट के चेयरमैन नीतेश कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि नर्सिंग कोई पेशा मात्र नहीं है, बल्कि यह मानवीय सेवा का एक माध्यम है. मानवता की सेवा में नर्सों की अहम भूमिका होती है. जिसे छात्र – छात्राओं को समझने की जरूरत है. नीतेश कुमार ने कहा कि 12 मई को आधुनिक नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटिंगल की याद में उनकी जयंती पर दुनिया भर में नर्स दिवस मनाया जाता है. तब से यह दिन स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में कार्यरत नर्सिंग कर्मियों को समर्पित है. कार्यक्रम के दौरान फोर्टिज मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सों को भी सम्मानित किया गया. हॉस्पिटल प्रबंधक प्रेम पाठक ने नर्सिंग पेशे की महानता,चुनौतियों व अपार संभावनाओं पर विस्तृत रूप में प्रकाश डाला. मौके पर व्याख्याता विभा कुमारी, सिद्धार्थ कुमार, कोमल तिवारी, डॉ मनीष शुक्ला, डॉ सरफराज अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version