मेदिनीनगर. गुरुवार को जिला प्रशासन ने शहर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया. पलामू डीसी समीरा एस ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया. नीति आयोग के द्वारा आकांक्षी जिला पलामू में संचालित संपूर्णता अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी व कर्मियों को सम्मानित किया गया. समारोह में डीसी समीरा एस ने कहा कि नीति आयोग के द्वारा चार जुलाई से सितंबर 2024 तक देश के सभी आकांक्षी जिलों के चिन्हित आकांक्षी प्रखंडों में संपूर्णता अभियान संचालित गया था. इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा,वित्तीय समावेशन, आजीविका व कौशल विकास के क्षेत्र में कार्य किया गया. इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला व प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया है. डीसी ने समाज के समग्र विकास की दिशा में जो कार्य किया जा रहा है, उसमें गति देने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को सरकार के द्वारा संचालित विकास व कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराने की आवश्यकता पर बल दिया. समारोह में सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव, जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार के अलावा हरिहरगंज,छतरपुर व तरहसी बीडीओ सहित मनरेगा व आवास कोऑर्डिनेटर,शिक्षा विभाग के कई बीआरपी, सीआरपी, कृषि विभाग के एटीएम, बीटीएम को सम्मानित किया गया. मौके पर एएसपी राकेश कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता हिमांशु लाल, जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव, डीआरडीए निदेशक रतन कुमार सिंह, हुसैनाबाद विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश पांडेय, विश्रामपुर विधायक प्रतिनिधि धनंजय पासवान सहित कई पदाधिकारी व आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका शामिल थी.
संबंधित खबर
और खबरें