तीसरी सोमवारी पर सुआ-कौड़िया में निकली कलश यात्रा

सावन मास की तीसरी सोमवारी को पलामू में विशेष पूजा अनुष्ठान किया गया.

By DEEPAK | July 28, 2025 10:37 PM
an image

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

सावन मास की तीसरी सोमवारी को पलामू में विशेष पूजा अनुष्ठान किया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया. जिले के कई मंदिरों में विधि विधान से रुद्राभिषेक अनुष्ठान किया गया. सोमवारी पूजा अनुष्ठान को लेकर श्रद्धालु अहले सुबह से ही शिवालय पहुंचने लगे. मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करने के बाद बेलपत्र,पुष्प व अन्य पूजन सामग्री से भगवान शिव की पूजा किया. लोगों ने अपने जीवन में सुख शांति की कामना किया. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. ग्रामीण इलाकों में भी श्रद्धालुओं के बीच खासा उत्साह था.

जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया

सावन मास की तीसरी सोमवारी के अवसर पर सदर प्रखंड के सुआ- कौड़िया गांव में कलश यात्रा निकाली गयी. कौड़िया के झरीवा आहर टोला स्थित शिव मंदिर से कलश यात्रा शुरू हुआ. इसमें काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. बाजे-गाजे के साथ शिव मंदिर से निकली कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए कोयल नदी पहुंची. श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा करने के बाद कलश में जल उठाया. इसके बाद श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जयघोष करते हुए वापस शिव मंदिर पहुंचे. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक व पूजा अर्चना किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता, पूर्व जिप सदस्य अर्जुन सिंह सहित अन्य प्रबुद्ध लोगों ने कलश वितरण किया. थाना प्रभारी श्री गुप्ता ने इस तरह के आयोजन की सराहना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version