पारदर्शी तरीके व नियम संगत हो संगठनात्मक चुनाव : सांसद

रविवार को भाजपा का संगठनात्मक चुनाव को लेकर कार्यालय में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 8:50 PM
an image

मेदिनीनगर. रविवार को भाजपा का संगठनात्मक चुनाव को लेकर कार्यालय में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने की. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश जिला जिला के विभिन्न प्रकोष्ट के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में जिला चुनाव प्रभारी सुरेश साव ने कहा पार्टी के निर्देशानुसार संगठन पर्व सदस्यता अभियान को लेकर पलामू जिले में भी सक्रिय सदस्यता बनाने का कार्य चल रहा है. मार्च महीने में संगठन के बूथ, मंडल व जिला स्तरीय चुनाव कराया जाना है. श्री साव ने समीक्षा में पाया कि जिले के अधिकांश मंडलों में बूथ कमेटी बनाने का कार्य अंतिम चरण में है. बताया कि बूथ कमेटी मंडल अध्यक्ष का चुनाव करेगी. इसके बाद जिला अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा. सह चुनाव प्रभारी श्रीमती लवली गुप्ता ने कहा कि बूथ कमेटी में कम से कम तीन महिलाएं व सभी वर्गों की भागीदारी का होना अनिवार्य है. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि सभी कार्यकर्ता सक्रियता के साथ निर्धारित समय में ही बूथ व मंडल में चुनाव संपन्न कराने के लिए सक्रियता के साथ काम करें. सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि संगठनात्मक चुनाव पारदर्शी तरीके व नियम संगत निर्धारित समय में हो. कहा कि संगठन में निष्ठावान, कर्तव्यनिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ता को जवाबदेही मिले. संगठन मजबूत एवं धारदार हो. मौके पर वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह, विजय, आनंद पाठक, परशुराम ओझा ने भी संगठनात्मक चुनाव को ले अपने-अपने विचार व सुझाव व्यक्त किये. बैठक में विभाकर नारायण पांडे, प्रफुल्ल सिंह, उदय शुक्ला, अजय तिवारी, विजय ओझा, सुनील पासवान, शिव कुमार मिश्रा, अभिमन्यु तिवारी, धर्मेंद्र उपाध्याय, अरविंद सिंह, रामचंद्र यादव, धीरेंद्र दुबे, ओमप्रकाश गुप्ता, शुभम प्रसाद, श्वेताक गर्ग, श्रवन गुप्ता, शशि भूषण पांडेय, जवाहर चंद्रवंशी, राजहंस अग्रवाल, सुशील सिंह, अविनाश उर्फ छोटू, राजेश सिंह, संजय कुमार, साधु माझी, मंजू लता सिंह, रेणु देवी, मंजू देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विजय ठाकुर व धन्यवाद ज्ञापन ज्योति पांडेय ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version