अस्पतालों में सप्लाई की गयी कैल्शियम की 18 बैच गुणवत्ता जांच में फेल, सप्लायर को भेजा गया नोटिस

Palamu: पलामू के सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की गयी कैल्शियम की 18 लॉट दवा जांच में फेल हो गयी है. इन दवाओं की गुणवत्ता की जांच कोलकाता स्थित लैब में की गयी. मामले की जानकारी मिलने पर सप्लायर को गुणवत्तापूर्ण दवा की आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है.

By Rupali Das | May 13, 2025 7:49 AM
an image

पलामू,चंद्रशेखर: झारखंड के पलामू जिले में सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की गयी कैल्शियम की दवा को लेकर जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार, पलामू (Palamu) के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में आपूर्ति की गयी कैल्शियम की दवा गुणवत्तापूर्ण नहीं पायी गयी है. इन दवाओं को कोलकाता स्थित लैब में जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें कैल्शियम दवा की 20 लॉट या बैच की जांच की गयी. इस जांच में 18 लॉट की दवा गुणवत्तापूर्ण नहीं पायी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जनवरी में की गयी थी आपूर्ति

इस संबंध में बताया गया कि जनवरी 2025 में जमशेदपुर की एक दवा कंपनी के द्वारा पलामू जिले में कैल्शियम के टैबलेट की आपूर्ति की गयी थी. कैल्शियम की दवा 62 लॉट या बैच में आपूर्ति की गयी थी. दवा आपूर्ति के समय आपूर्तिकर्ता के द्वारा लिखित रूप में दिया गया था कि सभी दवाएं गुणवत्तापूर्ण है. लेकिन कोलकाता के लैब में जब इसकी जांच हुई, तो सच कुछ और ही निकला.

ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से जांच के लिए भेजी गयी दवा

मामले को लेकर पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सभी 62 लॉट या बैच की दवा ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से सरकार के लैब में जांच के लिए भेजी गयी थी. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि इस दवा का रोगियों को बीच वितरण नहीं किया गया है. इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने जिन 18 लॉट की दवा गुणवत्तापूर्ण नहीं पायी गयी है. उस संबंध में आपूर्तिकर्ता को लिखित आदेश दिया गया है कि आपूर्ति की गयी दवा गुणवत्तापूर्ण नहीं है. इसे अस्पताल से वापस लेकर गुणवत्तापूर्ण दवा की आपूर्ति करें.

इसे भी पढ़ें  झारखंड में भी है ‘रावण की नगरी’, रामायण काल से अलग कलाकारों का है गांव, इनका झूमर देखने उमड़ती है भीड़

सप्लायर को दिये गये निर्देश

वहीं, डॉ अनिल कुमार ने कहा कि लैब में जांच के बाद स्पष्ट हो गया है कि मानक के अनुरूप दवा आपूर्ति नहीं की गयी है. आपूर्तिकर्ता को कैल्शियम की दवा जल्द उपलब्ध निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि जनवरी माह में कैल्शियम दवा की आपूर्ति की गयी थी. वितरण से पूर्व फरवरी माह में जांच के लिए लैब भेजा गया था. रिपोर्ट आने के बाद जमशेदपुर के आपूर्तिकर्ता (सप्लायर ) को वापस दवा ले जाने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

रांची की ये 3 जगहें हैं छुट्टियां बिताने के लिए बेस्ट, फैमिली और दोस्तों के साथ करें विजिट

प्रतिबंधित संगठन के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर नाबालिग गिरफ्तार, बाल सुधार गृह भेजा गया

मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी को लेकर सरकार सख्त, इन महिलाओं को लौटानी होगी राशि

गिरिडीह में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, दस घायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version