Palamu Crime: झारखंड के पलामू में दिनदहाड़े हत्या, ‘हीरो बनते हो’ कहते ही अपराधियों ने बीच बाजार में मार दी गोली

Palamu Crime: पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. वह किराना सामान लाने बाजार जा रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Guru Swarup Mishra | January 31, 2025 6:45 PM
an image

Palamu Crime: हैदरनगर (पलामू)-झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के बहेरवाखाड़ गांव के 45 वर्षीय इमामुदीन अंसारी की अपराधियों ने दिनदहाड़े बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी और भाग निकले. घटना शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे की बतायी जा रही है. हत्या से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किराना सामान लाने जा रहे थे बाजार


इमामुद्दीन अंसारी हैदरनगर मस्जिद से जुमा की नवाज अदा करने के बाद मुख्य बाजार स्थित प्रमोद मेडिकल हॉल और जगदंबा कॉप्लेक्स के समीप किराना दुकान से सामान लेने जा रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने इमामुद्दीन अंसारी से कहा कि तुम हीरो बनते हो. इतना कहते ही पिस्टल निकालकर चार गोलियां दाग दीं. गोली उसके पेट और अन्य जगहों पर लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी पैदल हैदरनगर रेलवे गुमटी की तरफ भाग निकले.

गोलीकांड के बाद बाजार में अफरा-तफरी


वारदात के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने तत्काल घायल युवक को एक ठेले पर लिटाकर हैदरनगर पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद हैदरनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. घटनास्थल के पास से पुलिस ने दो कारतूस का खोखा बरामद किया है.

वारदात को अंजाम देकर पैदल भाग निकले अपराधी


स्थानीय लोगों ने बताया कि इमामुद्दीन अंसारी और उनके गांव के अब्बास अंसारी पैदल आ रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. अपराधी भी बाजार में पैदल ही पहुंचे थे और हत्या कर पैदल ही भाग निकले. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: ACB Trap: हजारीबाग से पंचायत सचिव रिश्वत लेते अरेस्ट, एसीबी ने मनरेगा के लाभुक से घूस लेते दबोचा

ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स पर निर्मला सीतारमण के बजट से झारखंड चैंबर की उम्मीदें, वित्त मंत्रालय को दिये कई सुझाव

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version