Palamu Crime: पलामू-झारखंड की पलामू पुलिस ने राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. पोलपोल में हाइवे निर्माण साइट पर वे गोलीबारी करने जा रहे थे. उससे पहले ही पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उन्हें दबोच लिया. दोनों अपराधी पलामू जिले के ही रहनेवाले हैं.
पुलिस को देखते ही भागने लगे, ऐसे पकड़े गए
पलामू की पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर सतबरवा की ओर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. इस सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के लिए सदर थाना, डालटनगंज से एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई के लिए रवाना किया गया. टीम ने टोल प्लाजा चुकरु के पास निगरानी शुरू की. कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध डालटनगंज की ओर से आते दिखे. रुकने का संकेत देने पर वे पुलिस बल को चकमा देकर भागने लगे, जिन्हें तत्परता से पीछा कर पकड़ा गया.
राहुल दुबे गैंग के सक्रिय सदस्य हैं गिरफ्तार आरोपी
पूछताछ में उन्होंने खुलासा कि वे दोनों राहुल दुबे गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. उसके निर्देश पर वे चियांकी से पोलपोल (सतबरवा) में हाइवे निर्माण साइट पर गोलीबारी करने जा रहे थे. इसी दौरान वे पकड़े गए. गिरफ्तार आरोपियों में राकेश कुमार (पिता-धनंजय बड़ाईक) पलामू के पिपराटांड़ थाना के लोहरसी का रहनेवाला है. रजनीकांत मेहता (पिता-सुनील मेहता) पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के लोहड़ी का रहनेवाला है. इनके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, एक चोरी की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (फर्जी नंबर प्लेट-JH03T-4239) बरामद की गयी है.
छापामारी दल में ये थे शामिल
छापामारी दल में पुअनि सह थाना प्रभारी सदर संतोष कुमार गुप्ता, पुअनि रंजित कुमार, पुअनि मनोज मुण्डा, आरक्षी अनुराग सिंह, आरक्षी वेद प्रकाश, आरक्षी रोहित कुमार और चालक अविनाश कुमार शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025 Gift: रक्षाबंधन पर घर बैठे दें अपनी बहनों को शानदार तोहफा, डाक विभाग ने की है ये खास पहल