पलामू के मेदिनीनगर के घाटों में उदयाचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य, देखें तस्वीरें

पलामू के मेदिनीनगर में उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही छठ पूजा संपन्न हो गया. कोरोना काल के बाद इस साल लोगों ने घरों से बाहर निकलकर कोयल, अमानत, गुरसुती समेत सभी प्रमुख नदी और जलस्रोतों पर पहुंच श्रद्धा के साथ छठ महापर्व मनाया. सभी जगहों पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गयी. देखें तस्वीरें...

By Rahul Kumar | October 31, 2022 2:46 PM
feature

छठ पर्व के लिए कोयल तट पर पहुंचे लोगों के लिए मरीन ड्राइव आकर्षण का केंद्र रहा. मेदिनीनगर नगर निगम द्वारा इसे साफ सफाई कर रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया था, जिससे यह और खूबसूरत लग रहा था. लोगो ने यहां खूब तस्वीरें खिंचवाई.

छठ महापर्व के अवसर पर कोयल नदी किनारे कई सामाजिक संस्थाओं ने शिविर लगाकर छठव्रतियों की सेवा की, उनके द्वारा लोगो को दूध, फल, दतवान, पूजन सामग्री आदि वितरण करने के साथ भूले भटके बच्चो को संभालने तथा शांति बनाए रखने में भी सहयोग किया. शिविर लगने वालो में यूगसूत्र, खुला मंच, चंदवंशी क्षत्रिय महासभा, श्री राम सेना, स्टूडेंट क्लब, शिवाजी क्लब, बंगीय दुर्गा बाड़ी आदि शामिल थे.

छठ महापर्व को लेकर छठव्रतियों के आने जाने के रास्तों को संस्थाओं द्वारा सजाया गया था. जगह जगह तोरण द्वार बनाया गया था. पंपूकल, नामधारी गुरुद्वारा चौक, हमीदगंज, जेलहाता आदि जगहों पर कई तोरण द्वार बनाया गया था.

पलामू के मेदिनीनगर में उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही छठ पूजा संपन्न हो गया. कोरोना काल के बाद इस साल लोगों ने घरों से बाहर निकलकर कोयल, अमानत, गुरसुती समेत सभी प्रमुख नदी और जलस्रोतों पर पहुंच श्रद्धा के साथ छठ महापर्व मनाया.

छठव्रतियों के साथ सेल्फी लेने का भी युवाओं में काफी क्रेज रहा. छठव्रती भी काफी उत्सुकता और खुशी खुशी लोगों के साथ सेल्फी खिंचवा रहे थे.

सामाजिक संस्था युगसूत्र द्वारा कोयल नदी के किनारे, टाउन हॉल के सामने भक्ति जागरण कराया गया. इसमें बाहर से आए कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों ने भी भक्ति गीतों से माहौल को भक्तिमय बनाया. शाम 30 अक्टूबर से 31 अक्तूबर के सुबह तक चले इस कार्यक्रम में घाट पर रतजगा करने वाले छठव्रतियों को काफी सहूलियत हुई. मंच संचालन करते हुए संस्था के सचिव विकास कुमार ने भी कई गीत प्रस्तुत किए.

शाम 30 अक्टूबर से 31 अक्तूबर के सुबह तक चले इस कार्यक्रम में घाट पर रतजगा करने वाले छठव्रतियों को काफी सहूलियत हुई. मंच संचालन करते हुए संस्था के सचिव विकास कुमार ने भी कई गीत प्रस्तुत किए.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version