लोटे के चक्कर में गयी 2 लोगों की जान, बेटे को बचाने कुएं में उतरे पिता ने भी तोड़ा दम

Palamu News: पलामू में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ. जिले के सहरिया गांव में पिता-पुत्र की कुआं में गिरा हुआ लोटा निकालने के दौरान मौत हो गयी. ग्रामीणों ने दोनों का शव कुएं से बाहर निकाला. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

By Rupali Das | June 16, 2025 11:11 AM
feature

Palamu News | पलामू, चंद्रशेखर: झारखंड के पलामू जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सहरिया गांव में कुआं में गिरा हुआ लोटा निकालने के दौरान बड़ा हादसा हुआ. कुंए में उतरे पिता और पुत्र की मौत हो गयी. मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने दोनों का शव कुएं से बाहर निकाला. घटना सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे की बतायी जा रही है.

दम घुटने से हुई मौत

जानकारी के अनुसार, सहियारा गांव के जगत राम के स्टील का लोटा घर के पास बने कुएं में गिर गया. इस पर जगत का बेटा मुन्ना कुमार लोटा निकालने के लिए कुआं में उतरा. लेकिन नीचे उतरने पर वह घबराने लगा, तो आसपास मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकालना चाहा. मगर मुन्ना कुआं के अंदर ही बेहोश हो गया. बेटे को बेहोश देखकर पिता जगत राम उसे निकालने के लिए कुएं में उतरे. लेकिन वह भी नीचे उतरकर बेहोश हो गये. कुएं में दम घुटने से दोनों पिता-पुत्र की मौत हो गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तीन घंटे रेस्क्यू कर निकाला बाहर

मामले की जानकारी लोगों ने बड़ेपुर गांव के समाजसेवी राजू सिंह को दी. इसके बाद पुलिस को भी सूचना मिली. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो के नेतृत्व में प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से करीब तीन घंटे रेस्क्यू करने के बाद दोनों को बाहर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें 400 करोड़ की लागत से बनकर तैयार रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, 19 जून को नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन

कुआं को भरवाने का काम शुरू

वहीं, दोनों को बाहर निकलने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने उन्हें चेक कर मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, बीडीओ सुनील कुमार, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने गांव के लोगों के साथ विचार-विमर्श किया. इसके बाद उक्त कुआं को जेसीबी से भरवाने का काम शुरू कर दिया गया. पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें 

श्रावणी मेला में बाबा मंदिर की व्यवस्था को लेकर सरदार पंडा ने दिये सुझाव, वायरल वीडियो पर जतायी चिंता

रजरप्पा मंदिर में उमड़ी 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़, गर्मी के कारण बेहोश हुए कई भक्त

रिम्स ने बिरहोर नवजात की मौत मामले में जांच के लिए बनायी टीम, एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version