सावधान! अब बैंक में भी सेफ नहीं हैं आपके जेवर, PNB के लॉकर से गायब हुए 90 लाख के गहने

Palamu News: झारखंड के पलामू में बैंक के लॉकर से 90 लाख रुपये के गहने गायब हो गये. मामला पंजाब नेशनल बैंक का है. पीड़ित का कहना है कि लॉकर की चाभी खो जाने के कारण बैंक मैनेजर की मौजूदगी में जब लॉकर तोड़ा गया, तो उससे जेवर गायब थे. पीड़ित ने मामले में शहर थाना में केस दर्ज कराया है.

By Rupali Das | July 15, 2025 7:46 AM
an image

Palamu News | पलामू, चंद्रशेखर: झारखंड के बैंक भी अब ग्राहकों के लिए सेफ नहीं रहे. राज्य में बैंक के लॉकर से भी लाखों के गहने गायब होने लगे हैं. जानकारी के अनुसार, पलामू जिला मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाजार शाखा के लॉकर में रखे 90 लाख के जेवर गायब पाये गये. इस संबंध में भुक्तभोगी संजय कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

लॉकर खोलने पर हुई जानकारी

पीड़ित संजय ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में वर्ष 2016 से उनका लॉकर है. उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को बैंक अधिकारियों के सामने जब लॉकर खोला गया, तो लॉकर से सभी जेवर गायब थे. इस संबंध में उन्होंने शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

लॉकर की चाभी खो गयी थी

बता दें कि मामले में पीड़ित संजय कुमार सिंह टाटा स्टील में नॉर्थ इंडिया के मार्केटिंग हेड है. वे दिल्ली में रहते हैं. उन्होंने कहा कि अप्रैल 2025 में उन्होंने तत्कालीन बैंक मैनेजर आनंद कुमार को इस संबंध में लिखित शिकायत की थी कि उनके बैंक के लॉकर की चाभी खो गयी है. चाभी बनवायी जाये. इस पर तत्कालीन बैंक प्रबंधक आनंद कुमार ने दो महीने का समय मांगा था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बैंक मैनेजर के सामने तोड़ा लॉकर

इसी बीच आनंद कुमार का ट्रांसफर दूसरे जगह हो गया. उनके जगह पर इसी बैंक में कार्यरत लॉकर इंचार्ज देवेंद्र कुमार वर्तमान में इस बैंक के प्रबंधक हैं. 10 जुलाई को सारी प्रक्रिया करने के बाद लॉकर तोड़ा गया, तो जेवर गायब मिला. वहीं, लॉकर तोड़ने के समय पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी थी. इसके साथ हीं बैंक के दो गवाह, मैनेजर, ऑडिटर व वकील के सामने लॉकर को तोड़ा गया.

रजिस्टर में संदेहास्पद एंट्री

इधर, भुक्तभोगी संजय कुमार ने जानकारी दी कि जब बैंक में लॉकर का रजिस्टर देखा गया. तब इसमें पाया गया कि 19 फरवरी 2025 को लॉकर रजिस्टर में एंट्री है. उन्होंने कहा कि आखिर मेरे बिना अनुमति के लॉकर को कैसे खोला गया. यह संदेहास्पद है.

यह भी पढ़ें बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का झारखंड पर दिखेगा असर, 16 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

लॉकर में क्या-क्या सामान था

संजय कुमार सिंह ने बताया कि लॉकर में छह सोने के हार, दो चेन, चार कंगन, आठ अंगूठी, दो लेडिज अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक ढोलना, चार कान की बाली, दो नथिया सहित कई अन्य सोने के जेवर रखे गये थे.

लॉकर नहीं खोला गया: पूर्व बैंक प्रबंधक

पूर्व बैंक प्रबंधक आनंद कुमार से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. 19 फरवरी को कोई महिला लॉकर खुलवाने के लिए आयी थी. उनका हस्ताक्षर नहीं मिलने के कारण लॉकर नहीं खोला गया था.

जांच की जा रही है : बैंक प्रबंधक

पीएनबी के बैंक प्रबंधक देवेंद्र कुमार ने बताया कि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है. बैंक प्रबंधक ने माना कि लॉकर तोड़ने के समय लॉकर में कोई भी जेवर नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें Climate Change: सावन के महीने में ठूंठ हो गया बेल का पेड़, कीड़े के आक्रमण से विल्वपत्र को तरसे शिव भक्त

यह भी पढ़ें भोलेनाथ का हुआ जलाभिषेक, ॐ नम: शिवाय से गूंजे शहर के शिवालय

यह भी पढ़ें PHOTOS: सावन की पहली सोमवारी पर बाबाधाम में कांवरियों का सैलाब, 12 किमी लंबी कतार, सवा 2 लाख भक्तों ने किया जलार्पण

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version