Palamu News : बारात में आया बच्चा 10 दिनों से था लापता, आज कुएं से मिला शव

Palamu News : पड़वा थाना क्षेत्र के मान आहर गांव में बीते 10 दिनों से लापता बच्चे का शव आज मंगलवार को अर्धनिर्मित कुएं से बरामद किया गया. मृतक बच्चे की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा गांव निवासी कुलदीप प्रसाद गुप्ता के पुत्र गौतम के रूप में हुई है.

By Dipali Kumari | June 10, 2025 6:01 PM
feature

Palamu News | पलामू, विनय कुमार सिंह : पलामू जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के मान आहर गांव में बीते 10 दिनों से लापता बच्चे का शव आज मंगलवार को अर्धनिर्मित कुएं से बरामद किया गया. मृतक बच्चे की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा गांव निवासी कुलदीप प्रसाद गुप्ता के पुत्र गौतम के रूप में हुई है. सड़मा मध्य विद्यालय के बगल में स्थित कुएं से बच्चे का शव मिला है.

बच्चे को भूल घर चले गये थे पिता

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 1 जून को रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा गांव से मान आहर निवासी अनील साव के घर बारात आयी थी. उसी बारात में मृतक गौतम अपने पिता कुलदीप प्रसाद के साथ आया था. सुबह होते ही बारात वापस चली गयी, लेकिन उस दौरान बच्चे की कोई खोज-खबर नहीं ली गयी. जब पिता कुलदीप प्रसाद अपने घर पहुंचे तब उन्हें बेटे की याद आयी. जिसके बाद कुलदीप मान आहर वापस आया, लेकिन बेटे का कहीं कुछ पता नहीं चला.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

महिला को दिखा कुएं में तैरता शव

मामले में मृतक के पिता कुलदीप प्रसाद गुप्ता ने पड़वा थाना पुलिस को जानकारी दिया. इसी बीच आज मंगलवार को एक महिला मध्य विद्यालय के सामने स्थित कुएं के पास से गुजर रही थी, तभी महिला की नजर कुएं में तैरते हुए शव पर पड़ी. महिला ने तत्काल इसकी सूचना गांव वालों को दी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पड़वा पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला.

सड़मा मध्य विद्यालय में रुकी थी बारात

जानकारी के अनुसार कुएं के पास स्थित सड़मा मध्य विद्यालय में ही बारात रुकी थी. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि अंधेरा होने के कारण बच्चा कुएं में गिर गया होगा. कुआं जमीन के बराबर ही समतल है. अंधेरे में कुएं का पता नहीं चला होगा.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: झारखंड के इन 4 जिलों में 3 घंटे में झमाझम बारिश, गरज के साथ वज्रपात, IMD का अलर्ट

Viral Video : सिरमटोली फ्लाईओवर पर स्टंटबाजी के बाद अब सामने आया युवकों का डांस, देखते ही छूटेगी हंसी

Success Story : सबर जनजाति के 45 परिवारों ने जंगल की गहराई से निकाली आत्मनिर्भरता की मीठी राह

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version