Home झारखण्ड पलामू झारखंड चुनाव से पहले पलामू में 2.28 लाख के ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित 2 गिरफ्तार

झारखंड चुनाव से पहले पलामू में 2.28 लाख के ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित 2 गिरफ्तार

0
झारखंड चुनाव से पहले पलामू में 2.28 लाख के ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित 2 गिरफ्तार
Jharkhand Police

Palamu News: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बिहार से सटे पलामू जिले में 2.28 लाख रुपए मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ एक महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामला मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के चियांकी विजयनगर टोला का है.

11.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दुर्गावती देवी और संदीप गौड़ अरेस्ट

यहां से ब्राउन शुगर के साथ महिला दुर्गावती देवी और संदीप कुमार गौड़ को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से 11.40 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. इसका बाजार मूल्य 2.28 लाख रुपए बताया गया है.

गढ़वा जिले का रहने वाला है संदीप कुमार गौड़

गिरफ्तार आरोपी संदीप कुमार गौड़ पलामू जिले के पास स्थित गढ़वा जिले के सोनपुरवा मोहल्ला का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि इस कारोबार में मोनू कुरैशी और उसकी पत्नी भी शामिल है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सासाराम का वीरेंद्र कुमार है मेन सप्लायर

पुलिस ने बताया कि ब्राउन शुगर के कारोबार का मुख्य आरोपी सासाराम का वीरेंद्र कुमार है. वही मेन सप्लायर है. गिरफ्तार महिला दुर्गावती देवी चियांकी विजयनगर की रहने वाली है. संदीप कुमार सासाराम से ब्राउन शुगर लाकर दुर्गावती को उपलब्ध कराता था. पुलिस ने बताया कि इस कारोबार से जुड़े और लोगों की तलाश की जा रही है.

Also Read

Jharkhand News: आदित्यपुर से ब्राउन शुगर लेकर रांची जा रहे दो अपराधी गिरफ्तार

करीब 24 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version