जमीन विवाद में हुई हत्या
घटना के समय मृतिका और उनकी बहन बकरी को खूंटा में बांध रही थी. इसी बीच कथित हत्यारोपियों ने लकड़ी के पीढ़े से शान्ति देवी पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद 24 अप्रैल 2025 को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद मृतका के बेटे गुन्ना कुमार ने 24 अप्रैल को पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसमें उन्होंने बताया कि जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर आरोपियों ने मां पर वार किया.
SIT का किया गया गठन
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया. पलामू पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम (SIT) का गठन किया गया. टीम ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर उनका मृतिका से पहले से विवाद था. इसी बीच विवाद बढ़ने पर उन्होंने मृतका पर जानलेवा हमला किया. पुलिस ने मामले की पूरी छानबीन कर ली है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपी पलामू जिले के छतरपुर थाना के देवताही गांव के रहने वाले हैं. इनकी पहचान लखन यादव की 42 वर्षीय पत्नी कुलमनिया देवी, 22 वर्षीय पुत्री रंजू कुमारी और 19 वर्षीय पुत्री अंजू कुमारी के रूप में की गई है. वहीं, मामले की जांच के लिए गठित विशेष टीम में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, अनुसंधानकर्ता छतरपुर थाना घनश्याम मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक छतरपुर थाना सुशील उरांव, महिला आरक्षी 1089 गूंजा कुमारी और महिला आरक्षी 51 पूनम कुंवर, महिला थाना महिला पुलिस बल और सशस्त्र बल छतरपुर थाना पलामू शामिल थे.
Also Read: Maiya Samman Yojana : कई महिलाओं को वापस लौटाने होंगे योजना के पैसे, पात्रता की शर्तों का हुआ उल्लंघन