प्रति गैलन स्प्रिट की कीमत 10 हजार रुपए
जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि महुअरी गांव में बड़ी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. सूचना के आधार पर नवनिर्मित मकान में उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. जहां 40 लीटर कच्चा स्प्रिट से भरे 550 से अधिक गैलन और अंग्रेजी शराब की 100 से अधिक पेटियां मिली. बरामद स्प्रिट की खुदरा बाजार मूल्य 10 हजार रुपए प्रति गैलन बताया जा रहा है. वहीं शराब की कीमत 13 लाख रुपए बतायी जा रही है.
बिहार भेजी जाती थी शराब
बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अवैध शराब यहां से बिहार भेजे जाने की आशंका जतायी जा रही है. उत्पाद विभाग ने शराब और स्प्रिट जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. पलामू जिला उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव की नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. मालूम हो नौडीहा बाजार और छतरपुर प्रखंड के कई गांव में पहले भी स्पिरिट और अवैध शराब बरामद किया गया है.
कल बरामद हुई थी दो लाख की अंग्रेजी शराब
इधर छतरपुर थाना क्षेत्र के चराई पंचायत के चिरैयाटांड़ से सोमवार को छतरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग दो लाख के अवैध अंग्रेजी शराब, खाली बोतल, रैपर और ढक्कन बरामद किया है. साथ ही थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए गुड न्यूज, झारखंड पुलिस बहाली को लेकर सरकार ने दिया बड़ा अपडेट
HEC के इन अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, बिना टेंडर के ही कंपनी को दे दिया काम
झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, मंईयां सम्मान योजना के इन लाभुकों को सरकार दे सकती है गुड न्यूज