पलामू में चोरी की बड़ी घटना, चार घरों से 20 लाख की संपत्ति उड़ा ले गये चोर
Palamu News : तोलरा गांव में कल रविवार की रात चोरों ने चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चारों घरों से अपराधियों ने जेवरात और नकद समेत 20 लाख से अधिक की संपत्ति लेकर फरार हो गये. सोमवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.
By Dipali Kumari | May 5, 2025 2:56 PM
Palamu News| पलामू, चंद्रशेखर : पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव में कल रविवार की रात चोरों ने चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चारों घरों से अपराधी जेवरात और नकद समेत 20 लाख से अधिक की संपत्ति लेकर फरार हो गये. आज सोमवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण लगातार गांव में हो रही चोरी की घटनाओं से आक्रोशित हैं. काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
सेवानिवृत डीएसपी और शिक्षक के घर हुई चोरी
जानकारी के अनुसार रविवार की रात तोलरा गांव के रेलवे टीआई अनिल तिवारी, सेवानिवृत डीएसपी सुधीर तिवारी, शिक्षक ओंकार तिवारी और एलआईसी एजेंट अमरेश तिवारी के घरों में चोरी हुई. घटना के वक्त तीन घरों में कोई नहीं था, जबकि एक घर में गृहस्वामी के बुजुर्ग पिता थे. सोमवार की सुबह घर का ताला टूटा देख ग्रामीणों ने फोन कर इसकी सूचना गृहस्वामियों को दी.
अनिल तिवारी रेलवे में ट्रैफिक इंस्पेक्टर हैं और वे वर्तमान में सपरिवार मेदिनीनगर में रहते हैं. सेवानिवृत डीएसपी सुधीर तिवारी बिहार की राजधानी पटना में सपरिवार शिफ्ट हो गये है. वहीं शिक्षक ओंकार तिवारी और अमरेश तिवारी भुरकुंडा में रहते हैं. चारों पीड़ितों के अनुसार 20 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी हुई है.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .