पलामू में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग

Palamu News : घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है.

By Dipali Kumari | March 25, 2025 2:52 PM
feature

पलामू, (चंद्रशेखर सिंहा) : पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत झरगाड़ा गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना आज (मंगलवार) सुबह की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान झरगाड़ा गांव निवासी सुदामा बैठा के 38 वर्षीय पुत्र सुनील बैठा के रूप में हुई है.

खेत में गिरा हुआ था बिजली तार

इस संबंध में परिजनों ने बताया कि आज सुबह सुदामा खेत जाने के लिए घर से निकला था. खेत में बिजली प्रवाहित एलटी तार टूटकर गिरा हुआ था. जिसकी चपेट में आने से वह पूरी तरह झुलस गया. खेत के आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में तत्काल उसे हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर हुसैनाबाद पुलिस अस्पताल पहुंची. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग

घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है. समाजसेवी कृष्णा बैठा ने सरकार से आपदा प्रबंधन राहत कोष से मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें

Ranchi Road Accident: रांची में दर्दनाक सड़क हादसा, 1 की मौत, 4 की हालत गंभीर

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, मंईयां सम्मान योजना के इन लाभुकों को सरकार दे सकती है गुड न्यूज

गिरिडीह में ग्रामीणों ने की सड़क जाम, यात्री शेड तोड़ने वालों पर की कार्रवाई की मांग

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version