एक्शन में झारखंड की पलामू पुलिस, 10 लाख की अवैध विदेशी शराब जब्त, शराब तस्कर अरेस्ट
Palamu Police Action: झारखंड के पलामू जिले में शनिवार को 10 लाख रुपए से अधिक की अवैध विदेशी शराब जब्त की गयी है. शराब तस्करी में शामिल राजेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छतरपुर थाना क्षेत्र के चिल्हो गांव में पुलिस ने छापेमारी कर शराब जब्त की. राजेश सिंह के घर में अवैध विदेशी शराब बनायी जा रही थी. यहां से आस-पास और बिहार में शराब खपायी जाती थी. एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
By Guru Swarup Mishra | June 21, 2025 3:23 PM
Palamu Police Action: छतरपुर (पलामू), निखिल सिन्हा-पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के चिल्हो गांव में शनिवार को 10 लाख रुपए से अधिक की अवैध विदेशी शराब और शराब की खाली बोतलें, रैपर और स्टीकर को पुलिस ने जब्त किया है. अवैध शराब निर्माण में शामिल मकान मालिक राजेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव ने थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
राजेश सिंह के मकान में बन रही थी अवैध शराब
एसडीपीओ ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के चिल्हो कला गांव में राजेश सिंह के मकान में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. इस पर कार्रवाई करने के लिए टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान चिल्हो कला निवासी राजेश सिंह के घर में तलाशी के दौरान अवैध शराब पायी गयी. अलग-अलग कंपनी के 2000 से अधिक भरी हुई बोतलें बरामद हुईं. इसके साथ ही शराब की 200 खाली बोतलें, ढक्कन, रैपर और स्टीकर आदि बरामद किया गया. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए है.
शराब तस्करी में शामिल मकान मालिक राजेश सिंह गिरफ्तार
एसडीपीओ ने बताया कि अवैध शराब निर्माण में शामिल मकान मालिक राजेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि पाटन निवासी मिथिलेश कुमार के इशारे पर वह शराब का अवैध निर्माण करता है. अवैध शराब निर्माण की सारी वस्तुएं मिथिलेश कुमार उपलब्ध कराता है और शराब बनने के बाद अवैध शराब को आसपास के क्षेत्र और बिहार भेज दिया जाता है. फिलहाल पुलिस तस्करी में शामिल अन्य अभियुक्त की तलाश में छापेमारी कर रही है. छापेमारी दल में छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, एसआई सुशील उरांव, एएसआई राजीव कुमार सेमत सशस्त्र बल के कई जवान शामिल रहे.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .