Crime News: पलामू पुलिस की बड़ी सफलता, सोना चोरी मामले में 2 अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार

Palamu Police: पलामू पुलिस ने सोना चोरी मामले में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की. छापामारी के दौरान पुलिस ने दो अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से आंध्र प्रदेश के नंबर की एक बाइक, दो मोबाइल फोन सहित सोना-चांदी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक का आपराधिक इतिहास रहा है.

By Rupali Das | June 28, 2025 1:34 PM
feature

Palamu Police | पलामू, चंद्रशेखर: पलामू पुलिस ने सोना चोरी मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के गुमड़ी कोंडा गांव का रहने वाला 27 साल का आवला दुर्गा प्रसाद है. जबकि दूसरा आरोपी ओडिशा के गंजम जिला के कोराटोली गांव निवासी 25 वर्षीय अवला बलराम है. इन पर गहनों से भरा थैला चोरी करने का आरोप है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

मालूम हो की 21 जून को लेस्लीगंज बाजार से सोना महल दुकान के मालिक अरुण प्रसाद के बाइक की डिक्की से अज्ञात चोर गहनों से भरा थैला लेकर फरार हो गये थे. मामले में जांच के दौरान पुलिस को गुप्त जानकारी मिली, जिसके आधार पर छापामारी कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आंध्र प्रदेश की बाइक और दो फोन बरामद

पुलिस को 26 जून को गुप्त सूचना मिली कि चैनपुर थाना क्षेत्र के लादी गांव के रहने वाले रंजीत शर्मा के घर में किराए के मकान में रह रहे लोगों की गतिविधि संदिग्ध है. इसपर पुलिस ने छापेमारी की और दोनों आरोपियों को दबोचा. इनके पास से पुलिस ने 135 ग्राम सोना और 1150 ग्राम चांदी बरामद किया है. बरामद सामान की कीमत करीब 14 लाख बतायी जा रही है. वहीं, पुलिस ने आंध्र प्रदेश के नंबर का एक दो पहिया वाहन (एपी 40 एएच 0565) भी बरामद किया है. इसके साथ ही दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार लोगों में अवला बलराम का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है.

गैंग के सदस्य हैं गिरफ्तार आरोपी

इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि इन लोगों का एक गैंग है. जो देश के कई जगहों पर फैले हुए हैं. उन्होंने जानकारी दी कि आरोपियों के पास से जो बाइक बरामद की गयी है. वह आंध्रप्रदेश की है. अपराधी इसी बाइक से आंध्रप्रदेश से पलामू आये थे. ये लोग वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरी जगह चले जाते हैं. वहीं, उस ग्रुप के दूसरे लोग फिर नये जगह पर जाकर घटना को अंजाम देते हैं.

इसे भी पढ़ें Rain Alert: रांची में अगले एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना, कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट

चोरी का सामान लेकर फरार हुए चोर

एसपी ने कहा कि घटना में चार लोग शामिल थे. इनमें से दो लोग 21 जून को वारदात को अंजाम देने के बाद 22 तारीख की सुबह साढ़े तीन बजे चोरी किया हुआ सामान लेकर बाहर चले गए हैं. पुलिस उसे भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि ये लोग किसी घटना को अंजाम देने से पहले उस जगह की पूरी तरह से रेकी करते हैं.

क्राइम से पहले करते हैं रेकी

वहीं, लेस्लीगंज की घटना के बारे में एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि ये दो व्यक्ति कई दिनों से रेकी कर रहे थे. ये लोग पहले पता लगाते हैं कि किस व्यक्ति यहां चोरी करना है. वह कितना बजे आता है. कितना बजे जाता है. यह भी पता लगा लगाते हैं कि सोना कहां पर रखा जाता है. उसके बाद घटना को अंजाम दिया जाता है. उन्होंने बताया कि ये लोग छह महीना पहले पलामू आये हैं.

इसे भी पढ़ें Rath Yatra 2025: मौसीबाड़ी पहुंचे महाप्रभु जगन्नाथ, श्रद्धालुओं ने खींची आस्था की डोर

छापेमारी में शामिल रहे ये लोग

एसपी के अनुसार, लातेहार जिले के मनिका में कुछ दिन पहले हुए लूट कांड में भी ये लोग शामिल थे. छापेमारी में एसडीपीओ मनोज कुमार झा, लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, पुलिस अवर निरीक्षक विक्रम शील, सुबोध कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नबी अंसारी, आरक्षी बबन यादव, रितेश कुमार रवि, तकनीकी शाखा की टीम व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

सनकी प्रेमी ने चाकू गोदकर की प्रेमिका की हत्या, वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला, फिर खुदकुशी कर ली

बोकारो के प्रवासी मजदूर की गुजरात में मौत, शव लाने के लिए ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनायी सड़क

‘जय जगन्नाथ’ के स्वर से गूंजा आसमान, मौसीबाड़ी में महाप्रभु के दर्शन के लिए लगी कतार

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version