झारखंड के पलामू में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में 3 की मौत, 2 की हालत नाजुक
Palamu Road Accident: झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बुधवार की शाम सात बजे सड़क हादसा हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.
By Guru Swarup Mishra | July 2, 2025 9:09 PM
Palamu Road Accident: मेदिनीनगर (पलामू), चंद्रशेखर सिंह-पलामू जिले के मेदिनीनगर के सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा दरहा मोड़ के पास स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में नाबालिग समेत तीन की मौत हो गयी, जबकि दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. यह घटना आज बुधवार की शाम सात बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सड़क हादसे में नाबालिग समेत तीन की मौत
बीएन कॉलेज रोड के सोनू कुमार और बाइक सवार विजय यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सोनू स्वयं स्कॉर्पियो चला रहा था. बाइक सवार सिंगरा पाल्हे का रहने वाला था. स्कॉर्पियो पर सवार स्वास्तिक, राजा और रमन की स्थिति गंभीर है. स्कॉर्पियो सवार एक नाबालिग को रिम्स रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो टक्कर के बाद सड़क किनारे पलटी
काले रंग की स्कॉर्पियो (जेएच 03 एजी 1111) पड़वा से मेदिनीनगर की ओर आ रही थी, जबकि बाइक सवार मेदिनीनगर से पड़वा की ओर जा रहा था. इसी बीच सिंगरा के दरहा मोड़ के पास दोनों में टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी स्कॉर्पियो सड़क किनारे पलट गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर एमएमसीएच भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .