Palamu News: एसडीओ सुलोचना मीणा ने की कड़ी कार्रवाई, छापा मारकर 2 लाख का अवैध पटाखा किया जब्त

Palamu News: पलामू में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखा की दुकान से 2 लाख का पटाखा जब्त किया.

By Kunal Kishore | December 18, 2024 8:27 AM
an image

Palamu News, चंद्रशेखर सिंह : पलामू में मेदिनीनगर में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने मंगलवार देर शाम में छापेमारी कर करीब दो लाख का पटाखा बरामद किया गया है. इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने बताया कि कई बार शिकायत मिली थी कि बिना लाइसेंस के पटाखा बेचा जा रहा है.

भीड़-भाड़ वाले इलाके में था पटाखा दुकान

एसडीओ ने बताया यह दुकान शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में पटाखा चौक में है. पटाखा बेचने वाले को आदेश भी दिया गया था, लेकिन आदेश के बावजूद वह चोरी छिपे पटाखा बेच रहा था. उन्होंने कहा कि शटर बंद करके पटाखा बिक्री की जा रही थी. उन्होंने बताया कि जितना पटाखा उसके द्वारा बेचा जा रहा था. उसके लिए लाइसेंस नहीं लिया गया था.

बिना लाइसेंस के पटाखा बेचना आर्म्स एक्ट का उल्लंघन

एसडीएम ने कहा कि बिना लाइसेंस के पटाखा बेचना आर्म्स एक्ट के तहत उल्लंघन का मामला है. इसलिए कार्रवाई की गयी. उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्देश दिया है कि जो भी पटाखा की बिक्री करते हैं. लाइसेंस लेने के बाद ही पटाखा की बिक्री करें. उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जिसके द्वारा भी कानून का उल्लंघन किया जायेगा. उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में 20 नवंबर को कई जिलों में बारिश के आसार, जानें आज के मौसम का हाल

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version