मेदिनीनगर. पलामू जिले में धार्मिक उल्लास, उमंग और उत्साह के साथ होली मनायी गयी. इस त्योहार को लेकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में उत्साह का माहौल दिखा. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर जिले में शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में आपसी प्रेम भाईचारा के बीच होली त्योहार मनाया गया. हिंदी तिथि के मुताबिक फाल्गुन मास की पूर्णिमा 13 मार्च की देर रात करीब 11.40 बजे के बाद जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक तरीके से होलिका दहन किया गया. शुक्रवार को भी दोपहर तक फाल्गुन मास का पूर्णिमा रहा. इस कारण उस दिन बहुत ही कम लोगों ने होली त्योहार मनाया. लेकिन शनिवार को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी हिंदुओं ने धूमधाम से होली त्योहार मनाया. इस अवसर पर लोगों ने देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर जीवन में खुशहाली की कामना की. इस त्योहार को लेकर लोग सुबह से ही उत्साहित थे. रंगों के इस त्योहार में समाज के बच्चे, बूढ़े, युवा, महिला-पुरुषों में जमकर होली खेली. होली का रंग ऐसा चढ़ा कि लोग सभी तरह के भेदभाव व गिले शिकवे को भूल गये और एकता, प्रेम, भाईचारा के साथ त्योहार मनाया. लोगों के उमंग और उत्साह के कारण शहर से लेकर गांव तक होली के रंग से सराबोर हो गया. त्योहार के अवसर पर लोगों ने तरह-तरह के व्यंजन और पकवान बना कर खाया और दूसरों को भी खिलाकर खुशियां बांटी. जिले के आला अधिकारियों सहित कर्मियों व पुलिस के जवानों ने भी जम कर होली खेली.
संबंधित खबर
और खबरें