श्रीराम के जयघोष से राम मय हुआ पलामू

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का पावन जन्मोत्सव पलामू में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 6, 2025 9:40 PM
an image

मेदिनीनगर. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का पावन जन्मोत्सव पलामू में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में जय श्रीराम का जयघोष गूंजा और राम भक्तों ने पूरे उत्साह के साथ भक्ति भाव से त्योहार मनाया. रामनवमी के अवसर पर रविवार को पलामू जिले के सभी प्रखंडों में शोभायात्रा निकाली गयी. महावीरी झंडा व बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा में पूजा संघ के लोग शामिल हुए. रामनवमी की शोभायात्रा देखने के लिए राम भक्तों व श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. रामनवमी पर्व की सफलता को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सक्रिय रही. जिले में शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व मनाया गया. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के नेतृत्व में पूजा संघों ने शोभायात्रा निकाली. रामनवमी को लेकर पूजा संघों व रामभक्तों में खासा उत्साह देखा गया. भक्ति गीतों पर लोग झूम रहे थे और प्रभु श्रीराम का जयघोष कर रहे थे. शोभायात्रा के दौरान पारंपरिक हथियारों से खेल का प्रदर्शन किया गया. पूजा संघों के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगाें को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया. निर्धारित मार्ग से होते हुए शोभायात्रा जेनरल के नेतृत्व में माली मोहल्ला, लाल कोठा चौक, मुस्लिम नगर, कन्नीराम चौक, सतार सेठ चौक, विष्णुमंदिर चौक, बाजार क्षेत्र, शहर थाना होते हुए छहमुहान पहुंची. रामनवमी की शोभायात्रा में पूजा संघों के द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गयी थी. शोभायात्रा को देखने के लिए काफी संख्या में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचे. प्रभु श्रीराम की भक्ति में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा था. कई समितियों ने स्टॉल लगाकर रामभक्तों के बीच भंडारा में प्रसाद वितरण किया. शोभायात्रा छहमुहान से जिला स्कूल चौक, सेवा सदन रोड होते हुए कोयल नदी के शिवाला घाट पहुंची. परंपरा के मुताबिक कोयल नदी में शाहपुर जेनरल की शोभायात्रा के साथ मिलन हुआ. इसके बाद सभी पूजा संघ वापस हुए. इस तरह पलामू जिले के अन्य प्रखंडों में भी प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्तिभाव व उल्लास के साथ मनाया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version