आग उगल रहा है सूरज, पलामू का पारा 43 पार

पिछले दो दिनों से पलामू के तापमान में तेजी आयी है. सूरज आग उगल रहा है और आम जन-जीवन बेहाल है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 21, 2025 9:46 PM
an image

मेदिनीनगर.पिछले दो दिनों से पलामू के तापमान में तेजी आयी है. सूरज आग उगल रहा है और आम जन-जीवन बेहाल है. वैसे पलामू प्रचंड गर्मी के मामले में झारखंड के अन्य जिलों में से एक है. यहां प्रत्येक वर्ष रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ती है. अप्रैल माह में ही पलामू का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से पार कर गया है. सूरज के इस रौद्र रूप को देख कर लोग यह आकलन कर रहे हैं कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जब यह स्थिति है, तो मई और जून अभी बाकी है. इन दो माह की तपिश को कैसे झेलेंगे. इधर बिजली की आंख मिचौनी लोगों को अलग परेशान कर रखा है. गर्मी शुरू होते ही बिजली की आंख मिचौनी भी शुरू हो गयी है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को पलामू का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज का दिन इस वर्ष का सबसे गर्म दिन रहा. वैसे मार्च महीने में मौसम में कई बार उतार-चढ़ाव आया, लेकिन तापमान में इतनी बढ़ोतरी नहीं हुई थी. नौ अप्रैल से झारखंड में मौसम ने करवट ली थी और आंधी, बारिश व ओलावृष्टि हुई थी. इससे मौसम खुशनुमा हो गया था. 14 अप्रैल तक मौसम ठीक-ठाक रहा. उसके बाद सूरज ने अपना तेवर बदलना शुरू किया. प्रत्येक दिन तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोत्तरी होने लगी. मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक 15 अप्रैल को पलामू का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह 16 अप्रैल को 37.5 डिग्री सेल्सियस, 17 अप्रैल को 39.4 डिग्री सेल्सियस, 18 को 39.6 डिग्री सेल्सियस, 19 अप्रैल को 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान में निरंतर बढ़ोतरी होने लगी. 20 अप्रैल को 41.8 एवं 21 अप्रैल को पलामू का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. रविवार से ही धूम व गर्मी में तेजी आयी थी. अवकाश के कारण अधिकांश लोग अपने घरों में ही थे. सोमवार की अहले सुबह से ही तेज धूप व गर्मी का एहसास होने लगा. 10 बजे के बाद धूप तेज हो गयी. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कड़ी धूप रही. इस कारण सड़कों पर आवाजाही कम हो गयी. आवश्यक कार्य से जो लोग पैदल या दोपहिया वाहन से चल रहे थे व धूप से बचने के लिए गमछा या तौलिया से अपना चेहरा व सिर ढके थे. अधिकांश लोग मकान या दफ्तर में दुबके रहे. लोग छांव की तलाश करते नजर आये. धूप तेज होने की वजह से लोगों का हलख सूख रहा था. प्यास बुझाने के लिए भी लोग परेशान दिखे. अप्रैल माह में सूरज के इस रौद्र रूप को देख कर लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि अभी तो यह स्थिति है मई और जून की तपिश कैसे झेल पायेंगे. इधर 14 अप्रैल के बाद से शादी विवाह का लग्न तेज है वहीं धूप व गर्मी तेज होने के कारण शादी विवाह में लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version