प्रखंड क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सबों की सहभागिता जरूरी : रीमा देवी

पंचायत समिति सदस्यों की बैठक शनिवार को प्रखंड सभागार में आयोजित की गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 26, 2025 9:56 PM

सतबरवा. पंचायत समिति सदस्यों की बैठक शनिवार को प्रखंड सभागार में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने की व संचालन बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने किया. बैठक में मनरेगा, पेयजल, आवास योजना, पशुपालन, बिजली, स्वास्थ्य जैसे कई बुनियादी समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है. इस दौरान कई सदस्यों ने गर्मी को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के खराब पड़े चापाकलों व जलमीनारों को तत्काल दुरुस्त करने का आग्रह किया, ताकि पेयजल की समस्या को दूर किया जा सके. करीब तीन माह से मनरेगा मजदूरों को मजदूरी की राशि भुगतान नहीं होने का मामला उठाया गया. उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव ने बताया कि लगभग पांच वर्षों से सतबरवा पुराना थाना के समक्ष नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय बन कर तैयार है, मगर इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण मल-मूत्र त्यागने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उन्होंने पूर्व की बैठक में पारित प्रस्ताव पर अमल करने का सुझाव दिया. विभाग के अनुपस्थित लोगों पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का आग्रह किया. मौके पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गिरवर प्रसाद राम, सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव, पंसस प्रेमचंद उरांव, मो. जुबेर खान, अशोक राम, लक्ष्मी देवी, मधु देवी, जगदीश सिंह, कविता देवी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, डॉ जयराम सिंह, डॉ तौफीक अहमद, विकास सिन्हा, बीपीओ आरजू तमन्ना, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमित गुप्ता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार, वरुण सिंह यादव समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article