पीडीएस दुकानदारों ने वित्त मंत्री को सौंपा मांग पत्र

प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस दुकानदारों ने रविवार को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को रांची स्थित आवासीय कार्यालय में मांग पत्र सौंपा.

By ANUJ SINGH | July 20, 2025 9:11 PM
an image

छत्तरपुर. प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस दुकानदारों ने रविवार को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को रांची स्थित आवासीय कार्यालय में मांग पत्र सौंपा. लंबित कमीशन भुगतान की मांग की गयी. दुकानदारों ने मंत्री कोश्री किशोर को बताया कि पीएमजीकेवाइ योजना के तहत अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक छह माह का कमीशन लंबित है. जिसका कमीशन फॉर्म भरकर जिला आपूर्ति कार्यालय में जमा किया गया है. एनएफएसए योजना के तहत दिसंबर 2024 से अगस्त 2025 तक नौ माह का कमीशन भी अभी तक नहीं मिला है. पीडीएस दुकानदार मोहम्मद इकबाल आलम ने बताया कि कमीशन समय से नहीं मिलने के कारण गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है. पीडीएस दुकान ही उनके जीवकोपार्जन का एकमात्र साधन है. वित्त मंत्री ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है. मांग पत्र सौंपने वालों में राम जतन राम, प्रदीप कुमार, गुलाम रब्बानी, चंद्रशेखर पासवान, बलदेव प्रसाद आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version