सुदना के सुरभि नगर में जल जमाव से लोग परेशान, नहीं निकला समाधान

नगर निगम क्षेत्र के सुदना सुरभि नगर के लोग काफी परेशान है.

By DEEPAK | July 19, 2025 10:36 PM
feature

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

नगर निगम क्षेत्र के सुदना सुरभि नगर के लोग काफी परेशान है. पिछले कई वर्षों से सड़क पर जल जमाव उनकी परेशानी का सबब बना हुआ है. पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने इस मुहल्ले के लोगों की परेशानी और बढ़ा दी. एक दर्जन से अधिक लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया. इससे आलोक माथुर, अमित सहाय, रामलखन दुबे, रमेश दुबे, ज्ञानेंद्र नारायण, अरुण तिवारी, नीलकंठ पांडेय, अजय कुमार सहित कई लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया था. काफी मशक्कत के बाद कुछ लोगों ने अपने घर से पानी निकलने का उपाय किया. फिलहाल स्थिति यह है कि आधा दर्जन से अधिक लोगों के घरों के पास पानी जमा है.लोगों ने जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने की मांग पलामू डीसी समीरा एस से की है. लोगों का कहना है कि सड़क पर सालोंभर पानी जमा रहता है.करीब तीन साल से यह स्थिति बनी हुई है.

निगम प्रशासन ने जल निकासी की व्यवस्था करने की बजाए लाखों रुपये की लागत से सड़क पर सोखता का निर्माण कराया था. कुछ दिनों तक नाला का पानी सोखता में गया. लेकिन जब वह भर गया, तो उसकी सफाई नहीं करायी गयी और पुन: नाला का गंदा पानी जमा होने लगा. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होने लगी. बरसात के दिनों में यह रास्ता पूर्णत: बंद हो जाता है. गरमी व जाड़े के दिन में लोग बोरा में बालू भरकर सड़क किनारे लगा देते है और उसी के माध्यम से किसी तरह आवागमन करते है.खासकर महिलाओं व बच्चों को काफी परेशानी होती है.शिकायत मिलने के बाद निगम की टीम ने स्थिति का जायजा लिया. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका.

तीन वर्षों से बनी है जल जमाव की स्थिति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version