पलामू के कई इलाकों के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं लोग, देखें तस्वीरें

पलामू के मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के पहाड़ी मोहल्ला स्थित गम्हेल रोड,गौसिया मदरसा के आस पास जलापूर्ति ठप्प है.इस वजह से पानी कनेक्शन धारक परेशान हैं.जलापूर्ति का लाभ नहीं मिलने के कारण लोगों में निगम प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा गया.

By Kunal Kishore | June 13, 2024 8:05 PM
an image

पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर के विभिन्न मुहल्ला के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे है. नगर निगम क्षेत्र के निमिया, बैरिया व सुदना का इलाका में पानी का घोर किल्लत हो गया है.

पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है.लाइफ लाइन कही जानेवाली कोयल नदी सूख जाने के कारण शहर का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. इसके कारण लोगों को घंटो लाइन में लग कर टैंकर से पानी भरना पड़ रहा है.

विभिन्न मुहल्ला के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे है. नगर निगम क्षेत्र के निमिया, बैरिया व सुदना का इलाका में पानी का घोर किल्लत हो गया है.

लाइफ लाइन कही जानेवाली कोयल नदी सूख जाने के कारण शहर का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. इस वजह से शहर का अधिकांश बोरिंग सूख गया.

शहर की जलापूर्ति योजना से भी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है.जल संकट के स्थायी समाधान को लेकर सरकार एवं प्रशासन कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है.

इलाके के सभी चापाकल या तो सूख गए हैं या खराब हो गए हैं. कोयल नदी के सुख जाने से भी लोगों को पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है.

निगम क्षेत्र में 500 करोड़ से अधिक विकास पर खर्च होने के बाद ही इस समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पाया. लोग लंबी दूरी तय कर डिब्बों में पानी लेकर जाते हैं.

सबसे खराब स्थिति शहर के ड्राई जोन इलाके की है.पानी की जुगाड में लोग दिन रात परेशान रहते हैं.रात्रि जागरण कर लोग दूर दराज से पानी जुटाने के लिए मजबूर हैं.

Also Read : पलामू में भीषण गर्मी के बीच पानी के लिए महिलाओं में जमकर हुई मारामारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version