Plamu|Congress|Jharkhand Assembly Election 2024|रांची| अविनाश: अविभाजित बिहार में पलामू प्रमंडल कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था. झारखंड राज्य गठन के बाद पलामू प्रमंडल में कांग्रेस पार्टी की धार कमजोर हुई. आंकड़ों पर गौर करें तो झारखंड बनने के बाद 2005 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में पलामू प्रमंडल में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था. वर्ष 2009 के चुनाव में कांग्रेस ने पलामू प्रमंडल की तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. विश्रामपुर से चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, डालटनगंज से केएन त्रिपाठी और भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव ने चुनाव जीता था. लेकिन, 2014 के विधानसभा चुनाव में पार्टी यह प्रर्दशन बरकरार नहीं रख सकी. 2014 के चुनाव में कांग्रेस ने पलामू प्रमंडल की नौ सीट में से सिर्फ एक सीट पांकी से (विदेश सिंह ) जीत दर्ज की थी. विधायक रहते विदेश सिंह का वर्ष 2016 में निधन हो गया था. इसके बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने जीत दर्ज की थी.
संबंधित खबर
और खबरें