मेदिनीनगर. झारखंड के गिरिडीह टाऊन हॉल में 18 से 20 अप्रैल तक आयोजित प्रथम साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता में पलामू के सात कराटेकारों ने अपनी प्रतिभा के बल पर मेडल हासिल किया. कराटेकारों ने मजबूती व फुर्ती के साथ फाइट और काता करते हुए मेडल जीतने में कामयाब रहे. प्रतियोगिता में संत मरियम स्कूल के रौनक कुमार ने फाइट में गोल्ड व काता में सिल्वर मेडल, अनिकेत कुमार फाइट में सिल्वर व काता में ब्रॉन्ज, युवराज कोरवा फाइट में सिल्वर व काता में ब्रॉन्ज मेडल और पलामू मिक़्सड मार्शल- आर्ट्स टाइगर्स एकेडमी के आकांक्षा कुमारी ने फाइट में सिल्वर व काता में ब्रॉन्ज, मीरा मखारिया फाइट में सिल्वर व काता में ब्रॉन्ज, लाडली कुमारी फाइट में सिल्वर व काता में ब्रॉन्ज, डोली कुमारी फाइट में गोल्ड व काता में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. वर्ल्ड फुनाकोशी शोतो-काँन कराटे आर्गेनाइजेशन इंडिया के द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, बर्मा, थाईलैंड, श्रीलंका, मलयेशिया, इंडोनेशिया सहित कई देशों के कराटेकारों ने हिस्सा लिया. टीम मैनेजर दीपक कुमार व गोल्डी कुमारी के साथ पलामू के कराटेकारों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें