PM Modi In Jharkhand: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- पाकिस्तान को लव लेटर भेजती थी पिछली सरकार

शनिवार को पीएम मोदी ने झारखंड के पलामू में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा.

By Kunal Kishore | May 4, 2024 5:45 PM
an image

PM Modi In Jharkhand: पीएम मोदी ने शनिवार 4 मई को झारखंड के पलामू में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम किया, कांग्रेस की सरकार ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों से सहानुभूति रखने का काम किया. आप हमें वोट दें और आपका एक-एक वोट आतंकवादियों के खात्मे के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

PM Modi In Jharkhand: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- पाकिस्तान को लव लेटर भेजती थी पिछली सरकार

आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि पहले कांग्रेस सरकार पाकिस्तान के डोजियर भेजती थी लेकिन बीजेपी की सरकार पाकिस्तान के घर में घुस कर मारती है. पीएम ने कहा कि 2014 के बाद स्थिति में बदलाव आया है. अब पाकिस्तान दुनिया में जाकर रोता है कि भारत को रोका जाए. उन्होंने कहा कि जनता के वोट का ही नतीजा है जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की दीवार तोड़ दी गई.

Also Read : PM Modi in Jharkhand: पीएम मोदी ने कांग्रेस और जेएमएम पर साधा निशाना, बोले-ये किस मुंह से मांगते हैं वोट

जनता के एक-एक वोट से बना राम मंदिर

पीएम ने कहा कि 500 सालों के लंबे संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है. जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ये आपके वोट की ताकत ही थी कि कि राम मंदिर बन पाया है.

नक्सलवाद पर भी काग्रेंस को घेरा

पीएम नरेंद्र मोदी ने नक्सलवाद का जिक्र करते हुए कहा कि पहले झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और आंध्र प्रदेश में नक्सलवाद फैला हुआ था. माताओं और बहनों के बेटों को शहादत देनी पड़ती थी लेकिन जनता के एक वोट से माताएं की आस पूरी हो गई है. आपनी सरकार की उपलब्धि गिनवाते हुए कहा कि अब नक्सलवाद और आतंकवाद से मुक्ति मिली है.

पाकिस्तान का किया लगातार जिक्र

पीएम ने सभा में पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि आज पाकिस्तान के नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हैं और उन्हें पीएम बनते देखना चाहते हैं. पाकिस्तान के नेता दुआ कर रहे हैं कांग्रेस वापस सत्ता में आए.

Also Read : PM Modi In Jharkhand: पीएम मोदी चाईबासा में बोले, धर्म के आधार पर आरक्षण चाहती है कांग्रेस

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version