पलामू में क्रशर प्लांट में खड़ी पोकलेन को अपराधियों ने किया आग के हवाले, फायरिंग करते हुए भागे
Palamu: पलामू में अपराधियों ने क्रशर प्लांट में खड़ी पोकलेन में आग लगा दी. फिर, वहां से फायरिंग करते हुए भाग निकले. तीन अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे. पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
By Rupali Das | May 3, 2025 12:27 PM
पलामू, चंद्रशेखर: झारखंड के पलामू (Palamu) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने पोकलेन में आग लगा दी और फायरिंग की है. जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दमदमी गांव के सोहेया पहाड़ी के पास स्थित क्रशर प्लांट में परिसर में खड़ी पोकलेन में अपरधियों ने आग लगा दी. घटना शुक्रवार की रात करीब 10 की बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी दमकल और पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू किया. अपराधियों ने जिस पोकलेन में आग लगाई है, वह महादेवा कंस्ट्रक्शन कंपनी का बताया जा रहा है.
इस घटना के संबंध में महादेवा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी पिंटू सिंह ने पुलिस को जानकारी दी. उसने बताया की तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर परिसर में पहुंचे थे. उन्होंने पोकलेन में आग लगाई, इसके बाद तीनों एक बाइक पर सवार होकर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले. इधर, घटना को लेकर हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने बताया की इस घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि, अब तक महादेवा कंस्ट्रक्शन की ओर से मामले के खिलाफ लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .