पलामू में पोलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आज, तैयारी पूरी

पोलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 18 मई को होगी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 17, 2025 9:27 PM
an image

मेदिनीनगर. पोलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 18 मई को होगी. इस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. शनिवार को पलामू डीसी शशिरंजन के निर्देश के आलोक में नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक रतन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. पोलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर गंभीरता पूर्वक सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में स्टैटिक दंडाधिकारी, उड़न दस्ता व केंद्राधीक्षक मौजूद थे. बैठक में बताया गया कि इस परीक्षा को लेकर नौ केंद्र बनाया गया है. सभी केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में परीक्षा संपन्न होगी. बैठक में इस परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त व सुगमता पूर्वक सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि इन सभी केंद्रों पर 4546 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. सुबह 10:30 बजे से परीक्षा शुरू होगी. इसका समापन दोपहर एक बजे होगा. बायोमैट्रिक सिस्टम से सभी परीक्षार्थियों की उपस्थिति दर्ज की जायेगी. परीक्षा को लेकर की गयी तयारी की समीक्षा की गयी. निदेशक ने बताया कि पलामू डीसी व एसपी ने इस परीक्षा को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है. नोडल पदाधिकारी श्री कुमार ने परीक्षा केंद्र पर नियुक्त कर्मियों को निष्पक्षता एवं नियमबद्धता के साथ कार्य करने और परीक्षा के संचालन में नियमों व निर्देशों का समुचित पालन करने को कहा है. सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा आयोजन को लेकर आवश्यक तैयारी की जानकारी ली गयी और सुझाव दिया गया. कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रोनिक उपकरण, मोबाइल, कलकुलेटर, डिजिटल डायरी, स्मार्ट वाच, लॉग टेबल लेकर नही जायेंगे. इस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग व सक्रिय है. सभी केंद्रों पर पुलिस बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. साथ ही उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

पोलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने मेदिनीनगर में नौ केंद्र बनाये हैं. इसमें राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय (जिला स्कूल), विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल, एमके डीएवी पब्लिक स्कूल, राजकीयकृत गिरिवर प्लस टू उच्च विद्यालय, ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल, एलिट बीएड कालेज, बीसीसी मिशन बालिका उवि, योध सिंह नामधारी महिला कालेज, राजकीयकृत ब्राह्मण प्लस टू उच्च विद्यालय का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version