प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : पलामू के 500 प्रतिभावन बच्चों को कमिश्नर, डीसी ने किया सम्मानित

पलामू में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में कुल 500 होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया. इसमें पलामू जिले के विभिन्न विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

By Kunal Kishore | June 29, 2024 3:20 PM
an image

पलामू, चंद्रशेखर सिंह : शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में प्रभात खबर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त बालकिशुन मुंडा, पलामू डीसी शशिरंजन व विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक सह जिलाशिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा,समाजसेवी सोनू सिंह नामधारी सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से समारोह का उदघाटन किया.

500 बच्चों को किया गया सम्मानित

पलामू जिले के विभिन्न स्कूलों के पांच सौ से अधिक प्रतिभवान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. प्रमंडलीय आयुक्त सह प्रभारी कुलपति बालकिशुन मुंडा ने कहा कि विद्यार्थियों को ईमानदार प्रयास करना चाहिए. सजग रहे और ईमानदारी पूर्वक कठिन मेहनत करें, तभी सफलता कदम चूमेगी. आयुक्त श्री मुंडा प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भविष्य में कड़ी मेहनत करके ही सफलता की ओर अग्रसर हुआ जा सकता है.

बच्चों की सफलता से होता है जिले का नाम : आयुक्त

आयुक्त ने कहा कि बच्चों की सफलता मिलने से प्रखंड, अनुमंडल व जिला का नाम रौशन होता है. अनुशासन एवं कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलेगी. यह प्रारंभ है या आधार स्तंभ है. देश व राष्ट्र के प्रति सकारात्मक सोच रखें. उत्तरी ध्रुव की तारा की तरह चमकते रहें. उन्होंने विद्यार्थियों के बीच अपने अनुभवों को भी साझा किया. पलामू का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां काफी गर्मी पड़ती है. प्रतिकूल मौसम के बावजूद भी यहां के विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की वह काफी सराहनीय है. मौसम के अलावे अन्य विपरित परिस्थिति के बाद भी यहां के विद्यार्थी बेहतर कर रहे है.आयुक्त ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित समारोह के माध्यम से बच्चों को सम्मानित करना काफी सहानीय कार्य है. इससे बच्चों में हौसला बढ़ता है. प्रभात खबर हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहा है.

यूथ को मंजिल पाने में बाधक बन रहे हैं सोशल मीडिया : डीसी

पलामू डीसी शशि रंजन ने कहा कि यदि विद्यार्थी कॉम्पिटेटिव एग्जाम क्वालीफाई करना चाहते हैं तो सोशल मीडिया, पॉलीटिकल आईडियोलॉजी और इमेजिनरी वर्ल्ड से स्वयं को डिस्कनेक्ट करना होगा. आज सोशल मीडिया यूथ को उनके मंजिल को पाने में बाधक बन रहे हैं . अधिकांशत विद्यार्थी अपना कीमती समय सोशल मीडिया में बीता रहे हैं. सोशल मीडिया के प्लेटफार्म युटुब फेसबुक ट्विटर उन्हें मंजिल पाने से दूर कर रहे हैं. जिसके कारण उन्हें परेशानी हो सकती है .उन्होंने कहा कि पॉलीटिकल आईडियोलॉजी से अभी दूर रहने की जरूरत है. आने वाले समय में निश्चित रूप से वह ऐसा कर सकेंगे. फिलहाल में ऐसा करने से बचना चाहिए.वहीं इमेजिनरी वर्ल्ड /आर्टिफिशियल वर्ल्ड में जी रहे हैं उन लोगों को भी इससे दूरी बनाना होगा .उन्होंने कहा कि किसी से मोटिवेट नहीं बल्कि सेल्फ मोटिवेट होने की जरूरत है .दूसरे से मोटिवेट होने पर कुछ दिनों के बाद व्यक्ति उसे भूल सकता है लेकिन यदि सेल्फ मोटिवेट होता है और अनुशासन में रहकर काम करता है तो निश्चित रूप से उसे सफलता मिलती है .उन्होंने कहा कि मैट्रिक व इंटर के बाद पेरेंट्स से अधिक महत्वपूर्ण मित्र हो जाते हैं इसलिए यदि उनके जीवन में सही मित्र मिल जाए तो निश्चित रूप से उनके जीवन की दशा बदल जायेगी.

कैशलेश होना ठीक,लेकिन बुकलेस होन कतई उचित नही : आरडीडीइ

क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने कहा कि अच्छी शुरुआत से ही जीवन में सफलता मिलती है. उन्होंने अभिभावकों व विद्यार्थियों से कहा कि छात्रों को स्कूल प्रतिदिन जाना चाहिए. केवल कल्पना करने से सफलता नहीं मिल सकती है. योजना बनाकर पढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि लक्ष्य को निर्धारित कर पढ़ाई करें. तो आप निश्चित सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आरडीडीइ ने संबोधन में कहा कि पलामू में इंटर व मैट्रिक की परीक्षा में पलामू की स्थिति बेहतर नही रही जो चिंंताजनक है. समीक्षा के दौरान यह पाया गया है कि जिन विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रही है वहां का रिजल्ट खराब हुआ है. इसलिए इस पर यह निर्देश दिया गया है कि यदि 80 प्रतिशत से कम उपस्थिति होती है. तो वैसे विद्यार्थियों को फॉर्म भरने नहीं दिया जायेगा.स्कूल के शिक्षकों को भी ऐसा निर्देश दिया गया है. आरडीडीइ ने कहा कि कैशलेस होना सही है, लेकिन बुकलेस होना कतई उचित नही है. मौके पर गिरिवर प्लस टू हाई स्कूल के प्राचार्ज डा नीरज कुमार द्विवेदी, लेस्लीगंज प्लस टू हाई स्कूल के प्राचार्य अमरेश कुमार सिंह, केजी प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय के मेदिनीनगर के प्राचार्य आशीष कुमार दुबे, छतरपुर के कव्वलवास बालिका हाई स्कूल के प्राचार्या मधुबाला सिंह, किशुनपुर हाई स्कूल के प्राचार्य अनिता सिंह, शिक्षक रविप्रकाश शर्मा, एसएलए स्कूल के निदेशक मुकेश अग्रवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Also Read : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : लातेहार के 120 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version