प्रतिनिधि, नौडीहा बाजार
पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया गांव की सात माह की गर्भवती महिला संगीता देवी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इलाज एक झोला छाप चिकित्सक बद्री यादव के निजी क्लिनिक में चल रहा था. हालत बिगड़ने पर उसे छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार महिला की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी. मृतका की पहचान रामजी मिस्त्री की पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है. परिवार में पहले से छह संतानें (तीन लड़के और तीन लड़कियां) हैं.
तीन दिनों से निजी क्लिनिक में चल रहा था इलाज
फर्जी डिग्री पर क्लिनिक चला रहा था चिकित्सक, फरार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है