प्रेम भसीन बने तहजीब फाउंडेशन के अध्यक्ष

रविवार को शहर के नावाटोली स्थित होटल निर्वाणा में तहजीब फाउंडेशन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता इप्टा के राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र कुमार ने की.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 27, 2025 8:41 PM
an image

मेदिनीनगर. रविवार को शहर के नावाटोली स्थित होटल निर्वाणा में तहजीब फाउंडेशन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता इप्टा के राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र कुमार ने की. उन्होंने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कहा कि यह संस्था संवैधानिक मूल्यों एवं सांप्रदायिक सौहार्द्र को बढ़ावा देते हुए धर्म, जाति, भाषा से ऊपर उठ कर एक सच्ची भारतीयता की भावना को विकसित करने की दिशा में काम करेगी. यह फाउंडेशन स्थानीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करेगा. साहित्यिक रचनाओं के प्रकाशन, स्थानीय रचनाकारों की रचना का संकलन व कला की सभी विधाओं से जुड़े कलाकारों और उनकी कृतियां को आम जनमानस के बीच पेश करेगी. संस्था के सफल संचालन के लिए 15 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से प्रेम भसीन को अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी गयी. इसी तरह पंकज श्रीवास्तव, मृत्युंजय शर्मा को उपाध्यक्ष, डॉ अशरफ जमाल अश्क महासचिव, नुदरत नवाज कोषाध्यक्ष, रौनक अफरोज व प्रेम प्रकाश संयुक्त सचिव बनाये गये. जबकि शालिनी श्रीवास्तव, शिवशंकर प्रसाद,अब्दुल हमीद, कौशल किशोर, आशा शर्मा, उपेंद्र मिश्रा, अनवर अहमद, नसीम अहमद को कार्यकारिणी में शामिल किया गया. मौके पर अविनाश देव, खुशबू शर्मा, नसीम रियाजी, पंकज लोचन, पंकज निराला, मुफ्ती रिजवान अहमद, हमीद, असगर इमाम, ललन प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे. जम्मू कश्मीर के पहलगाम की आतंकी घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया गया. इस घटना में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. शालिनी श्रीवास्तव व पंकज निराला ने सूफी गायन पेश किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version