पलामू के केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में जेल में बंद कैदी ने लगायी फांसी, हत्या के मामले में काट रहा था सजा
Suicide In Palamu: हत्या के मामले में जेल की सजा काट रहा एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह शौच करने के बहाने बाथरूम गया और घटना को अंजाम दिया.
By Sameer Oraon | March 4, 2025 9:17 AM
पलामू, चंद्रशेखर कुमार (मेदिनीनगर) : पलामू के केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में हत्या के मामले में बंद 34 वर्षीय शब्बीर अंसारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह सात बजे केंद्रीय कारा के अंदर स्थित बाथरूम में वह शौच करने के लिए गया था. उसी वक्त बाथरूम के अंदर फांसी लगा ली. शौचालय के अंदर लोहे का बीम लगा हुआ है, जिससे उन्होंने घटना को अंजाम दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.
मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कैदी का कराया जाएगा पोस्टमार्टम
जानकारी के अनुसार इस बात की जानकारी जब जेल के अंदर में कार्यरत गार्ड को हुई. तब वे बाथरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और कैदी को फांसी के फंदे से उतारकर एमएमसीएच भेजवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जेल प्रंबधन ने उसके परिवार को इसकी सूचना दे दी है. मृत कैदी के पोस्टमार्टम के लिए मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में डॉक्टरों की टीम गठित कर पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
इस संबंध में जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में बंद कैदी शब्बीर अंसारी ने मंगलवार सुबह फांसी लगाने का प्रयास किया. फांसी के फंदे से उतारकर उसे अस्पताल भेजा गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
भागीरथ कारजी, जेल अधीक्षक (केंद्रीय कारा मेदिनीनगर)
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .