संवेदक की लापरवाही से नवनिर्मित सड़क बना लोगों के परेशानी का सबब

प्रखंड के ब्लॉक मोड़ से थाना चौक तक करीब पंद्रह पूर्व बनी पीसीसी पथ संवेदक की लापरवाही से स्थानीय लोगों के लिये परेशानी का सबब बन गया है

By VIKASH NATH | May 30, 2025 9:57 PM
an image

फोटो 30 डालपीएच- 27 विश्रामपुर. प्रखंड के ब्लॉक मोड़ से थाना चौक तक करीब पंद्रह पूर्व बनी पीसीसी पथ संवेदक की लापरवाही से स्थानीय लोगों के लिये परेशानी का सबब बन गया है. संवेदक ने सड़क निर्माण के बाद उस पर बालू बिछवा दिया है. जिसे सड़क खुलने के बाद भी हटवाया नहीं. जिसके कारण गाड़ियों की आवाजाही से सारा दिन धूल उड़ते रहता है. जिसके चलते सड़क किनारे स्थित दुकानों में धूल भर जा रहा है. इससे दुकानदार काफी प्रभावित हैं. संवेदक ने पीसीसी पथ के दोनों किनारे फ्लैंक भी नहीं भरवाया है.जिस कारण प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है. सड़क निर्माण से पहले डायवर्सन बनाने के क्रम में संवेदक ने पहाड़ से पानी आने वाले नाहर-पइन को मिट्टी से भरवा दिया.राज्य में जल्द ही मानसून प्रवेश करने वाला है. इस पइन से सौ एकड़ से भी ज्यादा भूमि सिंचित होती है.पइन बंद हो जाने से एक तरफ पानी खेतों तक तो नहीं ही पहुंचेगा, वहीं दूसरी ओर उसका पानी शहर में घुसेगा, जिससे काफी लोग प्रभावित होंगे. इस संबंध में व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार लाल ने स्थानीय विधायक व पलामू सांसद को पत्र भी लिखा है.इधर स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने पर कांग्रेस के पूर्व विस प्रत्यासी सुधीर चंद्रवंशी ने इस मामले को लेकर कार्यपालक अभियंता विशाल खलखो से मुलाकात की .उन्होंने श्री खलखो से संवेदक पर कार्रवाई करते हुये उक्त सड़क से हो रही परेशानी से लोगों को मुक्त कराने का अपील की. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि अगर 48 घंटे के भीतर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो आंदोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा.कार्यपालक अभियंता ने श्री चंद्रवंशी को आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्याओं को दूर करा दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version