नावाजयपुर के विभिन्न अखाड़ों से निकला जुलूस

प्रखंड नावाजयपुर क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया.

By ANUJ SINGH | July 7, 2025 9:02 PM
feature

पाटन. प्रखंड नावाजयपुर क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. नावाखास बाजार के पास आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी डा अमित कुमार झा ने कहा कि हजरत हुसैन सच्चाई के प्रतीक हैं. मुहर्रम त्याग व बलिदान पर आधारित है. कर्बला का युद्ध सत्य व असत्य के बीच था. हजरत हुसैन ने सत्यता के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया. उन लोगों को भी सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए. सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उन लोगों को भी उनके ही पद चिन्हों पर चलना चाहिए. कार्यक्रम का नेतृत्व एमजे अजहर ने किया. मौके पर नावाजयपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता नावाखास के मुखिया मनोज कुमार, पूर्व मुखिया चंद्रदेव सिंह, रामनवमी अध्यक्ष श्रीधन प्रसाद, नेपाल प्रसाद, जगदीश पांडेय, अशोक बक्सराय, नवल वर्मा, गोपाल प्रसाद, मनोज प्रसाद, हाजी बदरूद्दीन अहमद, डॉ. सिराजुद्दीन अंसारी, सरवर हुसैन, हुमायूं कबीर, यार मोहम्मद, मंसूर अहमद की पगड़ी पोशी किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version