गांव में शहरी सुविधाएं उपलब्ध कराना केंद्र सरकार की प्राथमिकता : वीडी राम

पलामू के सांसद वीडी राम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सबका साथ व सबका विकास के तर्ज पर काम कर रही है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 29, 2025 9:16 PM
an image

मेदिनीनगर. पलामू के सांसद वीडी राम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सबका साथ व सबका विकास के तर्ज पर काम कर रही है. केंद्र सरकार की यह मंशा है कि शहर व गांव में रहनेवाले लोगों को बेहतर सुविधा मिले. इसी उद्देश्य को लेकर केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं संचालित की है. ग्रामीण इलाकों में शहर जैसी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है. सांसद श्री राम गुरुवार को रामगढ़ बाजार में आयोजित शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने चैनपुर के कुट्टी मोड़ से रामगढ़ बाजार होते हुए हुटार तक 24.10 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण की आधारशिला रखी. केंद्रीय अवसंरचना निधि से 94 करोड़ 84 लाख की लागत से इस सड़क का निर्माण होना है. सांसद श्री राम ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए 23 मौजा में 75.4126 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा. इसके लिए सरकार ने 14 करोड़ 76 लाख 34 हजार 284 रुपया भू अर्जन कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. सांसद ने कहा कि वैसे गांव व टोले जहां पचास प्रतिशत से अधिक आदिवासियों की आबादी है, वहां पीएम जनमन योजना के तहत सड़क, बिजली, आवास, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर जिप सदस्य प्रमोद सिंह, कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार, संवेदक अरुण सिंह, प्रमुख प्रेमा देवी, उप प्रमुख सुनील सिंह, मुखिया उमा प्रसाद, राजकुमारी देवी के अलावा छोटन सिंह, गोविंद सिंह, भीष्म चौरसिया, विजय ओझा, ईश्वरी पांडेय, शशि भूषण पांडेय, भोला पांडेय, दिलीप चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद थे.

दो अरब 70 करोड़ 19 लाख की लागत से बनेगी 243.3 किमी सड़क

सांसद वीडी राम के प्रयास से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व पीएम जन मन योजना के तहत पलामू जिले में 21 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है. इसके निर्माण पर 79 करोड़ 33 लाख 12 हजार खर्च होंगे. जल्द ही निविदा की प्रक्रिया शुरू होगी. इन योजनाओं में चैनपुर व रामगढ़ की 10 सड़कें शामिल हैं. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-4 के तहत पलामू जिला में चयनित 53 सड़क (143. 175 किलोमीटर), लागत एक अरब 91 करोड़ 7 लाख रुपए से स्वीकृत होनेवाला है. उक्त सड़कों में विशेष कर चैनपुर – रामगढ़ प्रखंड में 10 सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. सांसद श्री राम ने कहा कि इस तरह इन दोनों योजनाओं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज चार एवं प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत कुल दो अरब 70 करोड़ 19 लाख की राशि से 243.3 किमी. सड़कों का निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version