हैदरनगर. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर झामुमो के वरिष्ठ नेता विवेकानंद सिंह के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रसिद्ध देवी धाम हैदरनगर में पूजा-अर्चना की. देवी धाम में पूजा के बाद विवेकानंद सिंह ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत खराब है. वह दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं. उन्होंने कहा कि जेएमएम के साथ कार्यकर्ता एकजुट होकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए अपने अपने धर्मों के स्थलों पर पूजा हवन व मन्नत मांग रहे हैं. जेएमएम हैदरनगर के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के साथ देवी धाम में हवन व पूजन किया. उन्होंने देवी मां से दिशुम गुरु शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मन्नत मांगी. उन्होंने बताया कि शिबू सोरेन ठीक होकर रांची आयेंगे. उनके रांची आने के बाद देवी धाम में प्रसाद और चुनरी चढ़ाई जायेगी. वहीं उन्होंने हुसैनाबाद के दाता पीर बक्श की मजार पर चादरपोशी की व शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. मौके पर जेएमएम के वरिष्ठ नेता रामप्रवेश सिंह, प्रोफेसर योगेंद्र सिंह, परमानंद सिंह, डॉ एजाज आलम, परवेज आलम, सत्यनारायण विश्वकर्मा, अशोक पासवान, जेपी सिंह, पुरामल पासवान, अनुज शर्मा, ब्रजेंद्र सिंह के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें