रामनवमी की शोभायात्रा में कई पूजा समितियों ने निकाली आकर्षक झांकी

श्री महावीर नवयुक दल जेनरल के नेतृत्व में मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र के करीब चार दर्जन पूजा संघों के द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 6, 2025 9:42 PM
an image

मेदिनीनगर. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी को ऐतिहासिक रूप देने का प्रयास किया गया है. श्री महावीर नवयुक दल जेनरल के नेतृत्व में मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र के करीब चार दर्जन पूजा संघों के द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. पांच सौ से अधिक महावीरी झंडा के साथ राम भक्त शोभायात्रा में शामिल हुए. कई पूजा संघों ने आकर्षक झांकी निकाली और भक्ति जागरण का आयोजन कर शोभायात्रा की खूबसूरती को बढ़ा दिया. हमीदगंज के उपकार संघ ने समुद्र से निकलते हुए शंख पर आकर्षक मंदिर का निर्माण किया था. शंख के रास्ते लोग मंदिर के अंदर प्रवेश कर भगवान का दर्शन कर रहे थे. इस तरह की झांकी लोगों के बीच आकार्षण का केंद्र बनी हुई थी. विश्व संघ ने आबूधाबी का प्रसिद्ध मंदिर, बजरंगबली सेवा समिति ने लंदन के प्रसिद्ध मंदिर व न्यू एकता स्टार क्लब ने रूस के इस्कॉन मंदिर के प्रारूप की झांकी निकाली थी. इसी तरह ओम शांति क्लब ने भगवान श्री कृष्ण के द्वारा गोबर्द्धन पर्वत उठा कर गोकुल वासियों की रक्षा करने के दृश्य पर आधारित झांकी पेश की. इसके अलावा हिंदू सेना, समाज कल्याण समिति, महामृत्युंजय संघ, न्यू सुरभि क्लब, नवयुवक संघ बेलवाटिका, शांति विकास संघ, नवजागृति संघ, नमो नम: दुर्गे संघ, नवयुवक बजरंग संघ, मां सतमातर महादेवी संघ, हॉकर संघ, सांस्कृतिक क्लब, सुमंगल क्लब, शांति विकास संघ, श्रीराम संघ, ओम पवन सिंह, महावीर युवा मंडल, महावीर किशोर दल, नवदीप सिंह, मारुति नंदन संघ, जय गुरुदेव संघ, न्यू बाल संघ, निराला संघ, किशोर समाज, रामलला सेवक संघ सहित कई पूजा संघों ने झांकी व शोभायात्रा निकाली.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version