झारखंड : आपसी रंजिश में हुई राजेश वर्मा की हत्या, पलामू पुलिस ने किया खुलासा, हथियार सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने राजेश वर्मा उर्फ फंटूश हत्याकांड का खुलासा किया है. आपसी रंजिश के कारण हत्या की गई. इस मामले में हथियार सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एसपी ने गैंगवार से जुड़ा मामला नहीं बताया.

By Samir Ranjan | September 11, 2023 7:02 PM
an image

Jharkhand Crime News: पलामू में राजेश वर्मा उर्फ फंटूश हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पलामू के मुताबिक, आपी रंजिश के कारण फंटूस की हत्या की गई. इस मामले में पुलिस ने हथियार सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, खोखा और दो बाइक बरामद किया है. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. बता दें कि आठ सितंबर को बीएन कॉलेज के पास फंटूश की हत्या हुई थी.

आपसी रंजिश के कारण हुई हत्या

एसपी ने बताया कि राजेश वर्मा उर्फ फंटूश की हत्या आपसी रंजिश का परिणाम है. घटना के संबंध में मृतक के भाई राकेश ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें चंदन सिंह, तारीक शाह, अमृतेश्वर सिंह व सोनू कुमार चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है.

Also Read: दुमका : अमृत वाटिका के लिए बीजेपी जमा कर रही मिट्टी, पूर्व मंत्री डॉ लोईस मरांडी भी हुई शामिल

आठ सितंबर को फंटूस की चार अपराधियों ने की थी हत्या

शुक्रवार आठ सितंबर, 2023 की देर शाम हमीदगंज के बीएन कॉलेज मैदान के समीप घर के सामने स्कूटी पर बैठे राजेश वर्मा उर्फ फंटूश की दो बाइक पर आये चार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से पुलिस जांच-पड़ताल तेज कर दी थी.

गैंगवार से जुड़ा मामला नहीं

एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में किसी गैंगवार से जु़ड़ा मामला नहीं है. पूछताछ में सोनू कुमार चंद्रवंशी ने स्वीकार किया है कि राजेश उर्फ फंटुश वर्मा को गोली मारी थी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चंदन सिंह मृतक कुणाल सिंह का सगा भाई है. अमृतेश्वर सिंह, सोनू कुमार चंद्रवंशी व चंदन सिंह पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. चंदन सिंह पर आर्म्स एक्ट व अपहरण का केस है. सोनू चंद्रवंशी लूटकांड में जेल जा चुका है. तारीक शाह का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. एसपी ने बताया कि घटना में जिस बाइक का इस्तेमाल किया गया था. वह किसी के द्वारा गिफ्ट दिया गया है.

Also Read: रामगढ़ : बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर किया प्रहार, बोले- राज्य में लूट व भ्रष्टाचार का बोलबाला

छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी

छापामारी दल में शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा, पुलिस अवर निरीक्षक ऋषिकेश राय, सहायक अवर निरीक्षक रेवा शंकर राणा, मंतुष्ट महतो, अभिमन्यु कुमार, नबी अंसारी, हवलदार मनवेल मुरमू, आरक्षी सारीक इरशाद, संतान कुमार मेहता, राकेश कुमार सिंह, सहायक आरक्षी प्रफुल्ल कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version